Uttarakhand Roadways ticket news: काशीपुर से लखनऊ जा रही थी रोडवेज की बस, चेकिंग के दौरान आठ सवारियां मिली बेटिकट, दो क्विंटल बिना बुकिंग का माल भी पकड़ा…
अपने अधिकारियों कर्मचारियों के हैरतअंगेज करतबों से अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बनने वाली उत्तराखण्ड रोडवेज से आज फिर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां.. उत्तराखण्ड रोडवेज की बस में एक बार फिर आठ सवारियां बेटिकट पकड़ी गई है। इतना ही नहीं चेकिंग में दो क्विंटल बिना बुकिंग का माल भी पकड़ा गया है। आपको बता दें कि यह पूरा मामला काशीपुर से लखनऊ जा रही उत्तराखण्ड रोडवेज के काशीपुर डिपो की बस का है। मामला सामने आने के बाद जहां रोडवेज प्रबंधन में हड़कंप मचना लाजिमी है वहीं प्रबंधन के अधिकारियों द्वारा जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोषी चालक परिचालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।
(Uttarakhand Roadways ticket news)
यह भी पढ़ें- Bull riding Rishikesh उत्तराखंड: सांड की सवारी करते युवक का VIDEO हुआ VIRAL धोना पड़ा नौकरी से हाथ
अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड रोडवेज के काशीपुर डिपो की एक बस वाहन संख्या यूके 04 पीए-1150, काशीपुर से लखनऊ की ओर जा रही थी। बस संचालन की जिम्मेदारी चालक अवतार सिंह व संविदा परिचालक रवि कुमार पर थी। बताया गया है कि सीतापुर क्षेत्र के महौली के पास टनकपुर रेंज की यातायात निरीक्षक टीम उत्तराखंड की बसों की चेकिंग का अभियान चला रही थी। इस दौरान जैसे ही टीम ने काशीपुर डिपो की इस बस को जांच के लिए रोका तो बस में न सिर्फ आठ सवारी बिना टिकट के मिली बल्कि दो क्विंटल माल भी बिना बुकिंग के पकड़ा गया। इस संबंध में काशीपुर डिपो के स्टेशन प्रभारी आनंद प्रकाश ने बताया लखनऊ जाते समय टनकपुर रेंज की यातायात निरीक्षक टीम ने कार्रवाई की है। टीम की ओर से रिपोर्ट मिलने के बाद नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
(Uttarakhand Roadways ticket news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: आंगनबाड़ी केंद्रों में अब बच्चों को मिलेगा पका हुआ गर्म खाना, मेन्यू भी हुआ तय