Suraj Bisht Tharali Chamoli: मृतक सूरज के छोटे भाई दीपक ने की शव की शिनाख्त, सूरज के जीजाजी नरेन्द्र परिहार ने देवभूमि दर्शन को जानकारी देते हुए जताया हत्या का अंदेशा….
राज्य के चमोली जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां बीते 27 अप्रैल से लापता एक युवक सूरज सिंह बिष्ट का शव 12 दिन बाद बुधवार को पिंडर नदी के मींग गधेरे से बरामद हुआ है। बताया गया है कि शव पत्थरों के बीच फंसा हुआ था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया है। मृतक सूरज के जीजाजी नरेन्द्र परिहार ने देवभूमि दर्शन को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक सूरज के छोटे भाई दीपक ने शव की शिनाख्त कर ली है। उन्होंने सूरज की हत्या का अंदेशा जताते हुए जांच की मांग की है। वहीं दूसरी ओर इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।
(Suraj Bisht Tharali Chamoli)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ युवक कोई खबर नहीं
विदित हो कि मूल रूप से चमोली जिले के विकासखंड देवाल के ल्वाणी-ताजपुर गांव निवासी 27 वर्षीय युवक सूरज सिंह बिष्ट पुत्र उमराब सिंह बीते 27 अप्रैल को देहरादून से थराली पहुंचने के बाद एकाएक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बाद जब वह नहीं मिला तो सूरज के पिता उमराव सिंह ने बीते 28 अप्रैल को थराली पुलिस में उसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद से पुलिस विभाग की टीम लगातार उसकी तलाशी में जुटी हुई थी बावजूद इसके उसका कोई भी पता नहीं चल पा रहा था। बताया गया है कि बुधवार को पिंडर नदी के मींग गधेरे में एक शव दिखाई दिया। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त के लिए सूरज के परिजनों को भी बुलाया गया। सूरज के छोटे भाई दीपक ने शव के हाथ में बने टेंटू से उसकी पहचान सूरज के रूप में की है।
(Suraj Bisht Tharali Chamoli)