CBSE result mohit mehra haldwani: मोहित मेहरा रहें गांधी आश्रम फतेहपुर स्थित एबीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के टापर, दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) हल्द्वानी में हेमांग जोशी ने इंटरमीडिएट तो पृथ्वी सिंह कन्याल तथा आदि बंसल ने हाईस्कूल में किया टाप….
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बीते रोज हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। देश के विभिन्न हिस्सों के साथ ही उत्तराखंड के नौनिहालों ने भी इसमें शानदार प्रदर्शन किया है। बात नैनीताल जिले के हल्द्वानी की करें तो यहां गांधी आश्रम फतेहपुर स्थित एबीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मोहित मेहरा ने 97% हासिल कर स्कूल टापर बनने का मुकाम हासिल किया है जबकि हल्द्वानी के ही दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) हल्द्वानी में हेमांग जोशी ने 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ इंटरमीडिएट में जबकि पृथ्वी सिंह कन्याल तथा आदि बंसल, हाईस्कूल में 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉपर रहे हैं।
(CBSE result mohit mehra haldwani)
यह भी पढ़ें- CBSE 12th topper result: अभिषेक पाण्डेय बने श्रीनगर टापर, इंटरमीडिएट की परीक्षा में हासिल किए 96.8 फीसदी अंक
इसके अलावा एबीएम स्कूल के विनीत पांडे को 94%, पलक जीना , गरिमा पंत और लक्षिता पांडे को 92 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं। जबकि दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में इंटरमीडिएट की छात्रा श्रिया पांडे को 94.4 फीसद अंक, समृद्धि सारस्वत ने 94.2 फीसदी अंक हासिल हुए हैं तथा हाईस्कूल में इसी स्कूल के सुयश गुरुरानी ने 96.4 प्रतिशत, अभय नारायण ने 96.2, वर्तिका शर्मा तथा श्रेयस उपाध्याय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 95.2 फीसदी अंक हासिल किए हैं। छात्र छात्राओं की सफलता पर विद्यालय परिवार एवं गुरूजनों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
(CBSE result mohit mehra haldwani)
यह भी पढ़ें- Suman khetwal PCS(j) bageshwar: उत्तराखण्ड: खुल्दौड़ी गांव की सुमन ने उत्तीर्ण की PCS(J) परीक्षा