Shivanshi Budlakoti ISC board: प्रतिदिन दो घंटे पढ़ाई करती थी शिवांशी, 97.5% अंक हासिल कर बनीं नैनीताल जिले की टॉपर….
बीते रविवार को घोषित आई एस सी बोर्ड के रिजल्ट में उत्तराखंड के नौनिहालों ने बेहतर प्रदर्शन करके न केवल अपने क्षेत्र को गौरवान्वित किया है बल्कि समूचे प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। बात नैनीताल जिले की करें तो आईएससी बोर्ड परीक्षा में भी नैनीताल शहर की शिवांशी बुधलाकोटी ने 97.5% अंक हासिल करके जिला टॉप किया है। बता दें कि शिवांशी बुधलाकोटी शहर के सेंट मैरी स्कूल में पढती है। अपनी सफलता पर शिवांशी बुधलाकोटी का कहना है कि बेहतर परिणाम के लिए घंटों पढ़ाई करने की जरूरत नहीं होती बल्कि मन को शांत रखकर कुछ घंटे पढ़ाई करके भी मुकाम को हासिल कर सकते है।
(Shivanshi Budlakoti ISC board)
यह भी पढ़ें- Teesta Dwivedi ISC UTTARAKHAND TOPPER: 99% अंक प्राप्त कर तीस्ता बनी उत्तराखण्ड टॉपर शिक्षक बनकर करना चाहती है सेवा
बताते चलें कि मल्लीताल निवासी शिवांशी बुधलाकोटी के पिता राजीव बुधलाकोटी व्यापारी है तथा माता मानसी बुधलाकोटी ग्रहणी है। शिवांशी बुधलाकोटी ने 400 में से 390 अंक प्राप्त किए हैं। शिवांशी का कहना है कि वह रोजाना 2 घंटे मन लगाकर पढ़ाई करती थी इसके साथ ही यूट्यूब से इतिहास की बारीकियों को समझती थी। शिवांशी आगे चलकर आईएएस बनना चाहती हैं। शिवांशी अपने आगे की पढ़ाई को दिल्ली विश्वविद्यालय से पूर्ण करना चाहती हैं। शिवांशी की इस सफलता से जहां घर में खुशी का माहौल है वही बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है शिवांशी अपनी सफलता का श्रेय माता पिता बड़ी बहन एवं गुरुजनों को देती है।
(Shivanshi Budlakoti ISC board)
यह भी पढ़ें- Geeta rawat haridwar CBSE: माता-पिता को खोया पर नहीं टूटा गीता का हौंसला, सेल्फ स्टडी कर हासिल किए 97% अंक