Mayank Rana SSC CGL: मेरिट सूची के आधार पर नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) में बतौर लेखाकार (एकाउंटेंट) के पद पर हुआ मयंक का चयन, सैन्य परिवार से रखते हैं ताल्लुक….
अपनी काबिलियत और कड़ी मेहनत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाले देवभूमि उत्तराखंड के युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आए दिन हम आपको राज्य के इन होनहार युवाओं की अभूतपूर्व सफलताओं की खबरों से अवगत कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने एसएससी सीजीएल की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के कोठियालसैंण निवासी मयंक राणा की, जिन्होंने हाल ही में घोषित एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 के परिणामों में सफलता अर्जित की है। जिसके आधार पर उनका चयन भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) में बतौर लेखाकार (एकाउंटेंट) के पद पर हुआ है। मयंक की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Mayank Rana SSC CGL)
यह भी पढ़ें- Geeta rawat haridwar CBSE: माता-पिता को खोया पर नहीं टूटा गीता का हौंसला, सेल्फ स्टडी कर हासिल किए 97% अंक</a>
देवभूमि दर्शन से बातचीत में मयंक के भाई लोकेश राणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मयंक ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा एसजीआरआर पब्लिक स्कूल गोपेश्वर चमोली से प्राप्त की है। तदोपरांत उन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर से बीएससी की डिग्री हासिल की। बता दें कि अपनी दूसरे प्रयास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले मयंक अब भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक में लेखाकार (एकाउंटेंट) बन जाएंगे। मयंक ने एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी के लिए टाइम्स इंस्टीट्यूट श्रीनगर से कोचिंग की। बताते चलें कि एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले मयंक के पिता उमेद सिंह राणा जहां आईटीबीपी में अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं वहीं उनकी मां मुन्नी राणा एक कुशल गृहिणी हैं। मयंक ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है।
(Mayank Rana SSC CGL)
यह भी पढ़ें- Dheeraj Chauhan SSC CGL: उत्तराखण्ड के धीरज चौहान ने उत्तीर्ण की एसएससी सीजीएल परीक्षा, बने डिविजनल अकाउंट्स आफिसर