Nakul Pandey almora topper: नकुल ने आईसीएसई बोर्ड में हासिल की सफलता, भविष्य में बनना चाहते हैं ए.आई• डेवलपर….
बीते रविवार को घोषित आईसीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणामों में उत्तराखण्ड के नौनिहालों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। बात राज्य के अल्मोड़ा जिले की करें तो यहां कुर्मांचल एकेडमी के छात्र नकुल पाण्डे ने न केवल अपने स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया है बल्कि पूरे जिले में संयुक्त रूप से टॉपर बनने का मुकाम भी हासिल किया है। नकुल ने यह अभूतपूर्व उपलब्धि हाईस्कूल के परीक्षा परिणामों में 96.4 प्रतिशत अंक हासिल कर अर्जित की है। नकुल की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है।
(Nakul Pandey almora topper)
यह भी पढ़ें- चम्पावत: गुरूकुलम एकेडमी के दिव्यांश जोशी रहे जिला टॉपर बनना चाहते हैं आईएएस अधिकारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार आई.सी.एस.ई. हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में संयुक्त रूप से अल्मोड़ा टॉपर रहने वाले नकुल पाण्डे कुर्मांचल एकेडमी अल्मोड़ा के छात्र हैं। नकुल का परिवार नगर के तल्ला थपलिया लिंक रोड में रहता है। बता दें कि अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से परिजनों का मान बढ़ाने वाले नकुल के पिता महेश चंद्र पांण्डे जहां आकाशवाणी अल्मोड़ा में कार्यरत है वहीं उनकी मां हंसा पांण्डे एक कुशल गृहणी है। अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को देने वाले नकुल भविष्य में ए.आई• डेवलपर बनना चाहते हैं। वह बताते हैं कि उन्होने हाईस्कूल में शुरूआत से ही प्रतिदिन चार घंटे नियमित पढ़ाई की थी। उन्हें पढाई के साथ ही क्रिकेट खेलने का भी शौक है।
(Nakul Pandey almora topper)
यह भी पढ़ें- Shivanshi Budlakoti ISC board: आईएससी बोर्ड में शिवांशी बनी नैनीताल टॉपर, बनना चाहती है आईएएस अधिकारी