Akshay Kumar in dehradun: बताया जा रहा है किसी फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखण्ड पहुंचे हैं दोनों फिल्मी सितारे, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर की लैंडिंग…
उत्तराखण्ड की हसीन वादियां हमेशा से ही देश विदेश की नामी गिरामी हस्तियों सहित आम जनमानस को अपनी ओर आकर्षित करती रहती है। बात फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारों की करें तो वालीवुड की नामचीन हस्तियां आए दिन देवभूमि उत्तराखंड की हसीन वादियों में नजर आते रहते हैं। इसी कड़ी में अब बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे और अभिनेता अक्षय कुमार उत्तराखण्ड पहुंचे हैं। बताया गया है कि वालीवुड अभिनेता अक्षय जहां बुधवार को देहरादून पहुंचे हैं वहीं अनन्या गुरुवार दोपहर को देहरादून एयरपोर्ट पहुंचीं। विस्तारा कंपनी की फ्लाइट से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची अनन्या इसके तुरंत बाद देहरादून के लिए रवाना हो गई। इस दौरान अनन्या बेहद सिंपल लुक में नजर आई।
(Akshay Kumar in dehradun)
यह भी पढ़ें- Video: उत्तराखंड की हसीन वादियों का लुफ्त उठा रही हैं शिल्पा शेट्टी मसूरी की जलेबी भा गई शिल्पा को
इस संबंध में सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक फिल्मी कलाकार अपनी किसी बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग को उत्तराखंड आए हैं। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि अक्षय और अनन्या कहां रूके है, और फिल्म की शूटिंग कहां होने जा रही है। आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी बुधवार दोपहर विशेष चाटर्ड विमान से देहरादून पहुंचे थे। अक्षय को देहरादून में देख जब एक प्रशंसक उनके पास फोटो के लिए आया तो उन्होंने उसे निराश नहीं किया। उसके साथ सेल्फी खिंचाने के तुरंत बाद वह देहरादून के लिए रवाना हो गए थे।
(Akshay Kumar in dehradun)
यह भी पढ़ें- Kajol Rishikesh Uttrakhand: उत्तराखंड पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल बोली वाकई यहां बेहद सुकून है देखिए तस्वीरें