dehradun mussoorie road news: जानलेवा साबित हुआ सेल्फी का शौक, पहाड़ से गिरकर गई जिंदगी…
वर्तमान में युवाओं में सेल्फी का शौक इस कदर हावी हो गया है कि युवा अपनी जान गई परवाह भी नहीं कर रहे हैं। कभी नदी में पांव फिसलने तो कभी गहरी खाई में समा जाने से सेल्फी का यह शौक उनके लिए जानलेवा साबित हो रहा है। ऐसी ही खबर आज राज्य के मसूरी से सामने आ रही है जहां मसूरी धनोल्टी मोटर मार्ग पर कपलानी के निकट एक 25 वर्षीय बाइक सवार युवक फोटो खिंचवाने के चक्कर में करीब 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मसूरी पुलिस ने एसएसआई गुमान सिंह नेगी के नेतृत्व में फायर सर्विस, पुलिस के जवानों और स्थानीय लोगो की मदद से युवक के शव को काफी मशक्कत के बाद गहरी खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मसूरी के उप जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
(dehradun mussoorie road news)
मसूरी पुलिस से अभी तक मिली जानकारी के अनुसार दो युवक देहरादून मसूरी होते हुए बाइक पर धनोल्टी घूमने के लिये जा रहे थे। इसी दौरान दोनो युवक कपलानी से कुछ आगे रुककर पहाड़ी दिशा पर फोटो खिचाने लगे। उन्होने बताया कि इसी समय यह दर्दनाक हादसा घटित हो गया। उनमें से एक युवक जब रोड साइड पर दो पैराफिट के बीच में बाइक पर बैठ कर फोटो खिचाने लगा तो अचानक बाइक अनियंतित्र हो गई। जिससे युवक बाइक के साथ करीब 700 मीटर खाई में जा गिरा। जिससे उसने मौके पर ही दम तोड दिया। इस संबंध में पुलिस का यह भी कहना है कि खाई काफी गहरी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा । वहीं यह भी बताया जा रहा है कि मृतक के परिजनों को भी इस संबंध में सूचना दे दी गई है।
(dehradun mussoorie road news)