Chamoli guldar attack: छिन गया ग्रामीण की आजीविका का सहारा, की मुआवजा देने की मांग, क्षेत्र में भी भय और दहशत व्याप्त…..
राज्य में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों एवं उनके पालतू पशुओं पर हमले की दुखद खबरें सुनने को मिल रही है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के चमोली जिले से सामने आ रही है जहां पोखरी विकासखण्ड के सूगी गांव में गुलदार ने दयाल सिंह कोहली के गोठ में बंधी 36 बकरियों को अपना निवाला बना लिया। इस दुखद घटना से जहां दयाल के घर में कोहराम मचा हुआ है और उनकी आजीविका का साधन छिन गया है वहीं समूचे क्षेत्र में भी भय और दहशत व्याप्त है। दहशतज़दा ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के साथ ही प्रभावित बकरी पालक दयाल सिंह को मुआवजा देने की मांग की है।
(Chamoli guldar attack)
यह भी पढ़ें- Almora Guldar Attack: अल्मोड़ा में गुलदार ले गया व्यक्ति को घसीटते हुए सर्च अभियान जारी क्षेत्र में दहशत का माहौल
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक इस घटना का पता गुरुवार को उस समय चला जब दयाल सिंह गुरूवार सुबह बकरियों के बच्चों को दूध पिलाने के लिए अपने गोठ में गए। लेकिन जैसे ही उन्होंने गोठ का दरवाजा खोला तो उनके होश उड़ गए। गोठ में 36 बकरियां मरी पड़ी थी। सभी के शरीर पर गहरे घाव के निशान थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर अपनी रिपोर्ट बना ली है। बताया गया है कि गुलदार गोठ के पिछले हिस्से में बने रोशनदान के सहारे भीतर दाखिल हुआ था।
(Chamoli guldar attack)
यह भी पढ़ें- Uttarakashi Guldar attack: उत्तरकाशी में घास काटने गई महिला को गुलदार ने बनाया अपना निवाला