Dikshita Joshi IAS uttarakhand: दीक्षिता ने अपने तीसरे प्रयास में पाई थी कामयाबी, समूचे देश में हासिल की थी 58वीं रैंक….
बीते सप्ताह घोषित हुए यूपीएससी के परीक्षा परिणामों में राज्य के अनेकों होनहार युवाओं ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी काबिलियत का परचम लहराया है जिनमें वर्तमान में नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र में रहने वाली दीक्षिता जोशी भी शामिल हैं जिन्होंने इस कठिनतम परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 58वीं रैंक हासिल की है। मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के दन्या क्षेत्र की रहने वाली दीक्षिता ने यह अभूतपूर्व उपलब्धि अपने तीसरे प्रयास में हासिल की है।
(Dikshita Joshi IAS uttarakhand)
यह भी पढ़ें – Dikshita Joshi UPSC Result: उत्तराखंड की दीक्षिता जोशी ने UPSC परीक्षा में हासिल की 58वी रैंक बनेंगी IAS
अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर माता पिता एवं गुरूजनों का आशीर्वाद ग्रहण करने के उपरांत अब दीक्षिता अपने ईष्ट देवी देवताओं के थानों में मत्था टेकने पहुंची है। उन्होंने अपने परिवार के साथ अल्मोड़ा पहुंचकर सर्वप्रथम चितई गोल्ज्यू मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की तत्पश्चात उन्होंने जागेश्वर धाम में भी शीश नवाएं। गृह जनपद पहुंचने पर धारानौला स्थित दुर्गा होटल में रेडक्रास सोसायटी एंव अल्मोड़ा जन अधिकार मंच एंव गणमान्य लोगों द्वारा दीक्षिता का स्वागत एंव अभिनन्दन किया गया। इस दौरान उनके साथ उनकी मां दीपा जोशी, पिता आईके जोशी, चाचा नवीन जोशी, चाची पुष्पा जोशी एंव चचेरे भाई आदित्य जोशी भी मौजूद थे।
(Dikshita Joshi IAS uttarakhand)
यह भी पढ़ें- Manya Verma upsc exam: पिथौरागढ़ की मान्या ने उत्तीर्ण की यूपीएससी परीक्षा