Connect with us
Uttarakhand news: Shashwat Panwar of dehradun selected in Indian under 17 football team, will play Asia Cup. Shashwat Panwar Football Aisa cup

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड के शाश्वत चयनित हुए भारतीय फुटबॉल टीम में, खेलेंगे एशिया कप, आप भी दें बधाई

Shashwat Panwar Football Aisa cup: बतौर फारवर्ड मैदान में भारतीय टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे शाश्वत, भारतीय अंडर 17 फुटबॉल टीम में हुआ चयन….

राज्य के होनहार युवा वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर अनेकों बार समूचे प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले राज्य के इन होनहार युवाओं से हम आए दिन आपको रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही युवा की अभूतपूर्व उपलब्धि के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका चयन एशियाई कप के लिए भारतीय अंडर-17 फुटबॉल टीम में हो गया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं राज्य के देहरादून जिले के रहने वाले शाश्वत पंवार की, जो बतौर फारवर्ड मैदान पर भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। शाश्वत की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं देवभूमि उत्तराखंड के फुटबॉल प्रेमियों में भी खुशी की लहर है।
(Shashwat Panwar Football Aisa cup)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की प्रतिभा थपलियाल वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

आपको बता दें कि आगामी 16 जून से थाइलैंड में अंडर 17 एशियाई कप का आयोजन शुरू होने जा रहा है। जिसमें भारतीय टीम की जर्सी में उत्तराखण्ड के युवा फुटबालर शाश्वत पंवार भी मैदान पर उतरेंगे।‌ सबसे खास बात तो यह है कि शाश्वत उत्तराखण्ड से भारतीय टीम में चयनित होने वाले एकमात्र फुटबॉलर है। बताते चलें कि शाश्वत ने फुटबॉल की बारीकियां बाइचुंग भूटिया एकेडमी से सीखी हैं। बीते दो महिनों से वह स्पेन व जर्मनी में टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं। जिसके बाद अब उनका चयन भारतीय अंडर-17 टीम में हुआ है।
(Shashwat Panwar Football Aisa cup)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: चमोली की रेखा अंडर-19 एथलेटिक्स राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!