Khatima car scooty accident: दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत, परिजनों में मचा कोहराम….
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। लगभग रोज ही राज्य के किसी ना किसी हिस्से से सुनाईं देने वाली दर्दनाक सड़क दुघर्टना की दुखद खबर आज राज्य के ऊधम सिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां अभी अभी खटीमा क्षेत्र में हुए एक भयावह सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। खटीमा तहसील क्षेत्र के चकरपुर क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना में तीन महिलाएं व एक पुरुष का ग्रास बन गए हैं। इस दुखद खबर से जहां मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
(Khatima car scooty accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में भीषण सड़क हादसा ब्रेक फेल होने से बीच सड़क में पलटी यात्रियों से भरी मैक्स
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर बाद खटीमा तहसील क्षेत्र के चकरपुर शिव मंदिर से आगे हाइवे पर सानिया नाले की पुलिया पर कार व दो स्कूटी की भयंकर भिड़त हो गई। जिससे 3 महिला एवं पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा के नागरिक अस्पताल भेज दिया है। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां इस हादसे में दोनों स्कूटियों के परखच्चे उड़ गए वहीं कार भी बुरी तरह चकनाचूर हो गई।
(Khatima car scooty accident)
यह भी पढ़ें- भारतीय सेना में तैनात उत्तराखण्ड का लाल हुआ शहीद, पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर