Yamunotri Highway tunnel Uttarakashi: दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा निर्माण कार्य, उत्तराखण्ड की सबसे लंबी सुरंग के निर्माण से 27 किमी कम हो जाएगी गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के बीच की दूरी….
उत्तराखण्ड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना आल वेदर रोड का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। बात गढ़वाल मंडल की करें तो यहां इस परियोजना के तहत यमुनोत्री हाईवे पर करीब 4.5 किमी लंबी सुरंग का निर्माण हो रहा है। कहा जा रहा है कि ये उत्तराखण्ड की अब तक की सबसे लंबी सुरंग होगी, जिसका निर्माण कार्य दिसंबर 2023 तक पूर्ण हो जाएगा। एनएचाईडीसीएल के अधिकारियों के मुताबिक अगले वर्ष के शुरुआत में इस सुरंग से वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। सबसे खास बात ये है कि इस सुरंग के निर्माण से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के बीच की करीब 27 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी।
(Yamunotri Highway tunnel Uttarakashi)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बद्रीनाथ और केदारनाथ का सफर होगा अब बेहद आसान बनेगी 900मीटर सुरंग
आपको बता दें यमुनोत्री हाईवे पर यह सुरंग सिलक्यारा बैंड से लेकर पोल गांव तक बनाई जा रही है। अभी तक सिलक्यारा बैंड से पोल गांव तक पहुंचने के लिए वाहनों को जहां लगभग 2 घंटे का समय लगता है वहीं सुरंग के निर्माण के बाद अब ये दूरी सिर्फ 10 मिनट में पूरी हो जाएगी। इस सुरंग पर वाहनों का संचालन होने से उत्तरकाशी से यमुना घाटी की पहुंच जहां बेहद सुगम हो जाएगी वहीं बरसात और बर्फबारी के दौरान उत्तरकाशी से यमुना घाटी तक पहुंचने में भी लोगों को मुसीबतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। बताते चलें कि इस सुरंग का निर्माण कार्य वर्ष 2019 में शुरू किया गया था। उस वक्त इसकी लागत करीब 850 करोड़ रुपए आंकी गई थी। ये सुरंग डबल लेन होगी और करीब 12 मीटर चौड़ी होगी। बताया जा रहा है कि टनल कटिंग का लगभग 90 फीसदी कार्य अभी तक पूरा हो चुका है।
(Yamunotri Highway tunnel Uttarakashi)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के बीच बनेगी सबसे लंबी सुरंग खाका हुआ तैयार