उत्तराखण्ड: गर्मी से मिलेगी राहत मौसम विभाग ने जारी किया बारिश तूफान का आरेंज अलर्ट
Published on
By
भीषण गर्मी से झुलस रहे उत्तराखण्ड के लोगों को राहत देने वाली एक खबर इस वक्त मौसम विभाग से सामने आ रही है। जी हां… उत्तराखण्ड मौसम विभाग ने प्रदेश में झोंकेदार हवाएं चलने, हल्की बारिश, तेज गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बता दें कि समूचे उत्तराखण्ड में रविवार सुबह से ही मौसम का मिजाज खराब है। कई जगह आसमान में बादलों ने अपना डेरा डाला है तो कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली है। इसी क्रम में मौसम विभाग ने भी उत्तराखण्ड के कई स्थानों पर रविवार 18 जून एवं सोमवार 19 जून को हल्की बारिश के साथ आंधी तूफान की आंशका जताई है। हवा की रफ्तार 70 किमी प्रति घंटा तक रहने की आंशका मौसम विभाग द्वारा जताई गई है।
(Uttarakhand weather rain alert)
यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather rain alert today: उत्तराखण्ड में बदलेगा मौसम, इन पांच जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी
इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश के कई स्थानों पर 18-19 जून को हल्की बारिश के साथ झोंकेदार हवाएं चलने की आंशका है। जिसे देखते हुए समूचे प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने आम जनमानस से विशेष सतर्कता बरतने की अपील करते हुए अति आवश्यकीय कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलने की हिदायत दी है। बता दें कि रविवार सुबह राज्य के कुमाऊं मंडल एवं गढ़वाल मंडल के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश हुई है। गंगोत्री धाम, टिहरी, श्रीनगर, ऋषिकेश, सदर, चकराता, डोईवाला में रूक रूककर बारिश हो रही है जबकि अन्य क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं। हल्द्वानी में भी रविवार सुबह हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है।
(Uttarakhand weather rain alert)
Uttarakhand Weather Forecast IMD: आगामी 22 व 23 जनवरी को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मध्यम...
Uttarakhand weather today news: बीते शुक्रवार को चटक धूप के बाद अब उत्तराखण्ड में पांच दिन...
Uttarakhand Snowfall Update Live: उत्तराखंड में एक बार फिर से बदलेंगे मौसम के मिजाज, आगामी 16...
Uttarakhand weather update alert: प्रदेश में बदले मौसम के मिजाज हल्की धूप खिलने से हुई दिन...
Uttarakhand snowfall news today: प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर ली करवट, पहाड़ों में बर्फबारी...
Uttarakhand weather alert today: देर रात से ही हो रही राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश,...