Jeolikote Nainital roadways bus: रूट पर यात्रियों की कमी को देखते हुए रोडवेज प्रबंधन ने लिया फैसला, एक हफ्ते के अंदर बंद हो गया बस का संचालन…
ज्योलीकोट से नैनीताल जाने वाले यात्रियों के लिए उत्तराखंड परिवहन की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा ज्योलिकोट-नैनीताल बस सेवा को यात्रियों के अभाव मे बंद कर दिया गया है। बता दें कि परिवहन निगम के अनुसार इस रूट पर यात्रियों के अभाव होने की वजह से निगम को नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिस कारण बस सेवा को बंद किया जा रहा है। इस बस के बंद होने से ज्योलीकोट नंबर वन तथा बलियाखान आदि जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडेगा।
(Jeolikote Nainital roadways bus)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: रोडवेज बस का चालक चलती बस में हुआ बेहोश जंगल की तरफ भागी बस मची चीख पुकार
आपको बता दें कि पहले नैनीताल जाने वाली रोडवेज की बसों में ज्योलीकोट नंबर वन तथा बलिया खान जाने वाली सवारियों को बैठा दिया जाता था लेकिन कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निरीक्षण के दौरान रोडवेज की बसों में क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाने का मामला सामने आया जोकि खतरे से खाली नहीं था इसलिए दीपक रावत ने रोडवेज के अधिकारियों को चेतावनी जारी करते हुए रोडवेज की बसों में क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाने पर रोक लगाने के लिए कहा गया उन्होंने कहा कि यदि किसी बस में क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाया गया तो चालक तथा परिचालक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाएगी। ऐसे में रोडवेज के अधिकारियों द्वारा ज्योलीकोट से नैनीताल के लिए रोडवेज बस शुरू की गई। लेकिन एक हफ्ते के ट्रायल के बाद यात्रियों की संख्या काफी कम देखते हुए रोडवेज ने बस को बंद करने का फैसला लिया है।
(Jeolikote Nainital roadways bus)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: रोडवेज बस में कंडक्टर बनाएगा वीडियो ड्राइवर पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना