Uttarakhand to Haryana bus: कर्ण नगरी करनाल से कोटद्वार नैनीताल के लिए चलेगी सीधी बस सेवा, एक जुलाई से होगा दोनों शहरों के लिए बसों का संचालन…
हरियाणा से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां.. हरियाणा रोडवेज, करनाल डिपो से उत्तराखंड के नैनीताल और कोटद्वार के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने जा रहा है। बताया गया है कि ये दोनों बसें आगामी 1 जुलाई से संचालित होंगी। दरअसल हरियाणा रोडवेज के करनाल डिपो को 55 नई बसें मिलने के बाद कर्ण नगरी करनाल से देश के विभिन्न पर्यटन स्थलों के बीच सीधी बस सेवा संचालित करने की योजना बनाई है, उत्तराखण्ड के नैनीताल और कोटद्वार के लिए शुरू होने जा रही सीधी बस सेवा इसी योजना का हिस्सा है। इस बस सेवा के संचालित होने से जहां करनाल के लोगों की उत्तराखण्ड के पर्यटन स्थलों तक पहुंच आसान हो जाएगी वहीं इससे करनाल में रहने वाले उत्तराखण्ड के प्रवासियों को भी सीधा लाभ होगा।
(Uttarakhand to Haryana bus) यह भी पढ़ें- उत्तराखंड रोडवेज से बड़ी खबर: ज्योलीकोट नैनीताल बस सेवा हुई बंद
आपको बता दें करनाल से नैनीताल तक बस सेवा शुरू होने से काठगोदाम एवं हल्द्वानी जाने वाले यात्रियों को भी सुविधा होगी। बताया गया है कि नैनीताल जाने वाली यह बस करनाल के पुराने बस अड्डे से शुरू होकर बड़ौली, शामली, काशीपुर, रामनगर होते हुए हल्द्वानी और काठगोदाम के रास्ते नैनीताल पहुंचेगी। जबकि कोटद्वार के लिए संचालित होने वाली बस हरिद्वार के रास्ते चलेगी। इस संबंध में हरिद्वार रोडवेज के जीएम कुलदीप सिंह का कहना है कि नैनीताल और कोटद्वार के लिए बस सेवा पहली जुलाई से शुरू करने की योजना है। जिसके लिए विभाग की ओर से कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी सप्ताह में परमिट मिलने के आसार हैं, जिसके बाद टिकट का मूल्य भी तय कर दिया जाएगा।
(Uttarakhand to Haryana bus)