Madan Raj Bhatt ITBP: अमरनाथ यात्रा पर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में तैनात थे शहीद मदन राज भट्ट, मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के थे रहने वाले, वर्तमान में खटीमा तहसील क्षेत्र में रहता है परिवार…
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां आईटीबीपी में तैनात उत्तराखण्ड का एक वीर जवान शहीद हो गया हैं। शहीद जवान की पहचान मदन राज भट्ट के रूप में हुई है। बताया गया है कि वे मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील क्षेत्र के बलुवाकोट के रहने वाले थे। वर्तमान में उनका परिवार उधमसिंह नगर जिले के खटीमा तहसील क्षेत्र में रहता है। उनकी शहादत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। उनकी शहादत से तीन मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। शहीद मदन का पार्थिव शरीर शुक्रवार शाम तक उनके आवास पर पहुंचने की संभावना आईटीबीपी के अधिकारियों द्वारा जताई गई है।
(Madan Raj Bhatt ITBP)
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील क्षेत्र के बलुवाकोट निवासी मदन मोहन भट्ट, आईटीबीपी में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। बीते कई वर्षों से उनका परिवार उधमसिंह नगर जिले के खटीमा तहसील क्षेत्र के शिव कालोनी नौगवांठग्गू में रहता है। वर्तमान में उनकी तैनाती आईटीबीपी की तीन बटालियन बरेली में थी, जहां से उन्हें इन दिनों अमरनाथ यात्रा ड्यूटी पर भेजा गया था। बताया गया है कि बीते रोज वह अनंतनाग क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे थे इसी दौरान एकाएक हृदयगति रुक जाने से उन्होंने वीरगति प्राप्त की। शहीद मदन राज भट्ट के भाई लक्ष्मी दत्त भट्ट के मुताबिक आईटीबीपी के अधिकारियों ने गुरुवार को उनकी शहादत की खबर दी। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। बता दें कि शहीद मदन अपने पीछे पत्नी गंगा देवी, पुत्र विनोद, पुत्री रेखा एवं पूजा सहित भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं। इस दुखद खबर से जहां उनकी पत्नी बेसुध हो गई है वहीं तीनों मासूम बच्चों का भी रो रोकर बुरा हाल है। बीते 12 जून को ही वह अपने परिवार के साथ छुट्टियां व्यतीत कर ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे, जिसके बाद उन्होंने अमरनाथ यात्रा पर ड्यूटी में जाने की जानकारी अपने परिजनों को दी थी। शहीद मदन वर्ष 1987 में आईटीबीपी में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे।
(Madan Raj Bhatt ITBP)