Someshwar almora news: बीते रोज से नहीं चला कोई पता, परिजनों ने छान मारा पूरा जंगल, फिर भी नहीं मिली कोई खबर…
राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों से अविवाहित युवतियों, नाबालिग किशोरियों एवं विवाहित महिलाओं के एकाएक लापता होने का सिलसिला जारी है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां सोमेश्वर क्षेत्र के ग्रामसभा लोद निवासी दीपा देवी एकाएक लापता हो गई है। बताया गया है कि लापता दीपा, बीते रोज अपने घर से जंगल में घास लेने गई थी। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया है। पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों के आतंक को देखते हुए जहां परिजनों को किसी अनिष्ट की आंशका सता रही है वहीं पहाड़ों में लगातार बढ़ते अपराधों के कारण भी परिजनों को दीपा की चिंता हो रही है।
(Someshwar almora news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: इस पर्वतीय जिले में प्रेम जाल में फंस कर युवतियां हो रही लापता कुल 64 मामले दर्ज
बता दें कि जंगल में काफी खोजबीन के बाद भी जब दीपा का कोई पता नहीं चला तो उनके पति पूरन सिंह ने सोमेश्वर थाने में तहरीर देकर दीपा की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस को सौंपी तहरीर में पूरन ने दीपा की पहचान इस प्रकार बताई है। रंग गेहुंआ, लंबाई 5 फीट, उम्र 45 वर्ष एवं पहनावा- सलवार सूट, (लाल रंग की कमीज, पायजामा, व महरूम रंग की चुन्नी) एवं हवाई चप्पल। पुलिस के साथ ही परिजनों ने अब सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनमानस से भी मदद की गुहार लगाई है। परिजनों के साथ ही देवभूमि दर्शन भी आपसे अपील करता है कि जिस किसी को भी लापता दीपा देवी के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है या वह कहीं नजर आती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें या नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करने की कृपा करें-
9411767166, 9012236480, 9758961930
पोस्ट को सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर कर लापता दीपा को ढूंढने में परिजनों की मदद करें।