Mrinalini bhardwaj Mrs. India: मृणालिनी ने मिसेज इंडिया एम्प्रेस ऑफ द नेशन 2023 सीजन-4 में फर्स्ट रनर-अप का खिताब किया अपने नाम…
राज्य के युवा आज देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। यदि बात करे राज्य की बेटियों की तो भी आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां राज्य की बेटियों ने अपनी कड़ी मेहनत से मुकाम हासिल ना किया हो। आज हम आपको राज्य की ऐसी ही एक प्रतिभावान बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपने क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है।जी हा हम बात कर रहे है मसूरी की बेटी डॉक्टर मृणालिनी भारद्वाज की।मिसेज इंडिया एम्प्रेस ऑफ द नेशन 2023 सीजन-4 में फर्स्ट रनर-अप का खिताब अपने नाम कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।बता दे कि इस प्रतियोगिता का आयोजन दिवा पेजेंट्स की ओर से पुणे महाराष्ट्र में किया गया था।बताते चले कि डाॅ. मृणालिनी भारद्वाज अब मिसेज यूनिवर्स टूरिज्म प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।जिसका आयोजन 23 सितंबर 2023 को फिलीपींस की राजधानी मनीला में किया जाएगा।
(Mrinalini bhardwaj Mrs. India)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: डीडीहाट की चांदनी चुफाल बनी भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बढ़ा प्रदेश का मान
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राज्य के मसूरी की डाॅ. मृणालिनी भारद्वाज ने मिसेज इंडिया एम्प्रेस ऑफ द नेशन 2023 सीजन-4 में गोल्ड श्रेणी में फर्स्ट रनर-अप का खिताब अपने नाम किया है । बता दे कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों की 50 महिलाएं शामिल हुईं थी।इस प्रतियोगिता मे सिल्वर, गोल्ड तथा इलीट श्रेणियों में विजेताओं का चयन किया गया। बताते चलें कि डाॅ. मृणालिनी भारद्वाज ने 12वी तक की पढाई मसूरी से की है।इसके पश्चात मेडिकल की करने के लिए वह बाहर चली गई। डाॅ. मृणालिनी भारद्वाज के पिता गोपाल भारद्वाज इतिहासकार तथा माता बीना भारद्वाज शिक्षाविद है।डाॅ. मृणालिनी भारद्वाज का कहना है कि उन्होने इससे पूर्व वर्ष 2022 में मिसेज वेस्ट इंडिया में पहला खिताब जीता था। इस खिताब को जितने के बाद तभी ठान लिया था कि वह मिसेज इंडिया एम्प्रेस ऑफ द नेशन में भी प्रतिभाग करेंगी। इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की। उनकी इस सफलता से मसूरी में खुशी की लहर है।
(Mrinalini bhardwaj Mrs. India)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पिता पहाड़ में चलाते हैं दुकान बेटे ने उत्तीर्ण की JEE एडवांस परीक्षा, IIT में चयनित