उत्तराखण्ड: रानीखेत की भूमिका बनी भारतीय वायुसेना में अफसर, आप भी दें बधाई
Published on

By
उत्तराखण्ड की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। खासतौर पर सैन्य क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही बेटियों की भागीदारी ने वाकई देवभूमि उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो भारतीय वायुसेना में अफसर बन गई है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्र की रहने वाली भूमिका मंगोली की, जिन्होंने बीते रोज बेंगलुरु में आयोजित पासिंग आउट परेड के दौरान वायुसेना की तकनीकी शाखा में कमीशन प्राप्त किया है। भूमिका की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
(bhumika mangoli airforce officer)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: रामनगर की योगिता बनी भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग अफसर, बढ़ाया प्रदेश का मान
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील क्षेत्र की रहने वाली भूमिका मंगोली भारतीय वायुसेना की तकनीकी शाखा में अफसर बन गई है। बता दें कि अपनी प्रारम्भिक शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत से प्राप्त करने वाली भूमिका ने इंटरमीडिएट की परीक्षा आर्यमान बिड़ला स्कूल हल्द्वानी से उत्तीर्ण की है। तदोपरांत उन्होंने नोएडा से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। इसी दौरान उनका चयन भारतीय वायुसेना की टेक्निकल कोर में हो गया। जिसके बाद वह प्रशिक्षण लेने के लिए भारतीय वायुसेना की बेंगलुरु अकादमी चली गई। जहां से डेढ़ वर्ष का कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर अब वह भारतीय वायुसेना का हिस्सा बन गई है। पासिंग आउट परेड के दौरान भूमिका के साथ उनके पिता चितरंजन मंगोली, मां सजला मंगोली के अतिरिक्त उनकी दादी व नानी मौजूद रहे। भूमिका के पिता चितरंजन जहां रानीखेत में एक पेट्रोल पंप चलाते हैं वहीं उनकी मां एक कुशल गृहिणी हैं।
(bhumika mangoli airforce officer)
Almora Haldwani National Highway update blocked near Kwarab bridge: उत्तराखण्ड में तेज मूसलाधार बारिश का दौर...
Lalit negi chaukhutia Dubai: चौखुटिया के ललित नेगी का इंटरनेशनल इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए दुबई में...
Nainital miner girl pregnant : पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल पहुंची किशोरी निकली 8 माह...
Almora bike truck accident : होटल मैनेजमेंट शिक्षण संस्थान के पास दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट...
Hema arya pradhan Tarikhet : ताड़ीखेत ब्लॉक की युवा प्रधान बनी हेमा आर्य, समाजशास्त्र से किया...
Almora car accident : दिल्ली से देघाट जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त, एक युवक की गई जिंदगी,...