उत्तराखण्ड: रानीखेत की भूमिका बनी भारतीय वायुसेना में अफसर, आप भी दें बधाई
Published on
By
उत्तराखण्ड की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। खासतौर पर सैन्य क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही बेटियों की भागीदारी ने वाकई देवभूमि उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो भारतीय वायुसेना में अफसर बन गई है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्र की रहने वाली भूमिका मंगोली की, जिन्होंने बीते रोज बेंगलुरु में आयोजित पासिंग आउट परेड के दौरान वायुसेना की तकनीकी शाखा में कमीशन प्राप्त किया है। भूमिका की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
(bhumika mangoli airforce officer)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: रामनगर की योगिता बनी भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग अफसर, बढ़ाया प्रदेश का मान
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील क्षेत्र की रहने वाली भूमिका मंगोली भारतीय वायुसेना की तकनीकी शाखा में अफसर बन गई है। बता दें कि अपनी प्रारम्भिक शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत से प्राप्त करने वाली भूमिका ने इंटरमीडिएट की परीक्षा आर्यमान बिड़ला स्कूल हल्द्वानी से उत्तीर्ण की है। तदोपरांत उन्होंने नोएडा से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। इसी दौरान उनका चयन भारतीय वायुसेना की टेक्निकल कोर में हो गया। जिसके बाद वह प्रशिक्षण लेने के लिए भारतीय वायुसेना की बेंगलुरु अकादमी चली गई। जहां से डेढ़ वर्ष का कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर अब वह भारतीय वायुसेना का हिस्सा बन गई है। पासिंग आउट परेड के दौरान भूमिका के साथ उनके पिता चितरंजन मंगोली, मां सजला मंगोली के अतिरिक्त उनकी दादी व नानी मौजूद रहे। भूमिका के पिता चितरंजन जहां रानीखेत में एक पेट्रोल पंप चलाते हैं वहीं उनकी मां एक कुशल गृहिणी हैं।
(bhumika mangoli airforce officer)
Almora latest news hindi : उत्तराखंड में गुंडागर्दी की हदें पार, बस में बीड़ी पीने से...
Arun Rautela Almora bal mithai: अल्मोड़ा के प्रतिष्ठित बाल मिठाई विक्रेता खीम सिंह मोहन फर्म के...
Karan Bisht army Lieutenant : अल्मोड़ा के करन सिंह बिष्ट भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट पद पर...
Deepak Bisht IMA dehradun : अल्मोड़ा के दीपक बिष्ट बने थल सेना के अधिकारी, IMA से...
Almora haldwani road news today: अल्मोड़ा मे क्वारब की पहाड़ी लगातार लोगों के लिए बन रही...
Almora mother murder case : अपनी माँ को मौत के घाट उतारने वाला हत्यारोपी कलयुगी बेटा...