uttarakhand govt scheme 2023: उत्तराखण्ड सरकार देगी कक्षा 9वीं से 12वीं तक के गरीब छात्र-छात्राओ को जेईई और नीट की निशुल्क कोचिंग, अगले माह से इन पांच जिलों में होगी शुरुआत….
उत्तराखण्ड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं भी अब जेईई और नीट की कोचिंग लेकर अपने सपनों को साकार कर सकेंगे। जी हां.. यह संभव होने जा रहा है उत्तराखंड सरकार के उस पायलट प्रोजेक्ट के तहत कक्षा 9वीं से 12वीं तक के गरीब छात्र-छात्राओ को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। सबसे खास बात तो यह है कि छात्र छात्राओं की यह निशुल्क कोचिंग अगले माह यानी जुलाई से ही शुरू होने जा रही है। बताया गया है कि शुरूआत में पांच जिलों के 40 छात्र-छात्राओं को यह कोचिंग दी जाएगी। इसको लेकर बीते रोज अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन और राज्य शिक्षा विभाग के बीच हुए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर भी हो गए हैं। जिसके बाद अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन रुरल इंडिया सपोटिंग ट्रस्ट अगले माह से उत्तराखंड सरकार की इस योजना को क्रियान्वित करने जा रहा है।
(uttarakhand govt scheme 2023)
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: CM धामी का महिलाओं को बड़ा तोहफा इस योजना के अंतर्गत मिलेंगे पैसे
इस संबंध में उत्तराखण्ड के शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी का कहना है कि शुरुआत में राज्य के पांच जिलों देहरादून, चंपावत, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर और अल्मोड़ा जिले में अगले माह से ही इस कार्यक्रम को चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओ को इसकी कोचिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले के 8-8 छात्र छात्राओं को यह निशुल्क कोचिंग दी जाएगी तथा कोचिंग देने वाली फैकल्टी अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन रुरल इंडिया सपोटिंग ट्रस्ट की होगी। बीते रोज शिक्षा निदेशालय में आयोजित हुई बैठक में समझौता पत्र पर शिक्षा विभाग की ओर से राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी जबकि फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम निदेशक संयुक्ता चतुर्वेदी ने हस्ताक्षर किए।
(uttarakhand govt scheme 2023)
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी…….