Maya khatri lalkuan bindukhaatta: लालकुआं के वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह खत्री की पत्नी थी मृतका, बंद फर्राटा पंखे से लगा करंट……
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के लालकुआं क्षेत्र के बिंदुखत्ता इलाके से एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। जहां वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह खत्री की 55 वर्षीय धर्मपत्नी माया खत्री की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। माया खत्री की मौत के बाद से परिजनो मे कोहराम मच गया है।अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बिदुखखता के पुरानाखत्ता निवासी माया खत्री घर का काम करने के बाद बाहर बारिश में भीगा फर्राटा पंखे को उठाकर अंदर ले जा रही थी। उन्होंने जैसे ही पंखे को पकड़ा ही था कि माया को करंट लग गया, और वही जमीन पर गिर गई। इसी दौरान वहां से गुजर रहे भतीजे ने माया को जमीन पर पड़ा देखा तो उसने अपनी ताई को उठाने का प्रयास किया लेकिन उसे भी करंट लगा तो वह भागते हुए अपने ताऊ लक्ष्मण सिंह को बताने के लिए दुकान की ओर दौडा।
(Maya khatri lalkuan bindukhaatta)
सूचना मिलते ही लक्ष्मण सिंह ने दौड़कर घर पहुंचे और पंखे के स्विच को पलग से बाहर किया। चीख-पुकार सुनते ही पड़ोसी और रिश्तेदार भी एकत्रित हो गए।जिसके बाद आनन-फानन में माया खत्री को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।माया खत्री अपने पीछे पति तथा 30 वर्षीय अविवाहित बेटे तथा दो विवाहित बेटियों को रोते बिलखते छोड गई है।बताते चले कि एक वर्ष पूर्व लक्ष्मण खत्री एवं माया खत्री के बड़े पुत्र की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई थी।
(Maya khatri lalkuan bindukhaatta)