Dr. BC Karnataka Uttarakhand: अब तक अपर निदेशक कुमाऊं की जिम्मेदारी संभाल रहे थे डॉ कर्नाटक, निदेशक का कार्यभार ग्रहण करते ही बताई प्राथमिकताएं…
उत्तराखंड पशुपालन विभाग के निदेशक की जिम्मेदारी अब डॉक्टर बीसी कर्नाटक संभालेंगे। अब तक अपर निदेशक कुमाऊं की जिम्मेदारी निभा रहे डॉक्टर कनार्टक को उत्तराखंड शासन ने उत्तराखंड पशुपालन विभाग का नया निदेशक नियुक्त किया है। आपको बता दें कि डॉक्टर कर्नाटक मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के कांडा तहसील क्षेत्र के रहने वाले हैं। वर्तमान में उनका परिवार नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के बरेली रोड स्थित आवास में रहता है। पिछले 33 वर्षों से पशु पालन विभाग में सेवाएं दे रहे डॉक्टर कनार्टक पिछले तीन साल से हल्द्वानी में तैनात रहकर अपर निदेशक कुमाऊं की जिम्मेदारी निभा रहे थे। बीते रोज उन्होंने उत्तराखण्ड पशुपालन विभाग के निदेशक का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उनके इस पद पर नियुक्त होने की खबर से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके गृहक्षेत्र में भी खुशी की लहर दौड़ गई है।
(Dr. BC Karnataka Uttarakhand)
यह भी पढ़ें- ऊधम सिंह नगर: नव नियुक्त DM IAS उदय राज सिंह ने ग्रहण किया कार्यभार बताई प्राथमिकताएं
सबसे खास बात तो यह है कि वर्ष 2020 में जब वह हरिद्वार जिले में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात थे। उस दौरान उन्हें पशु चिकित्सा दिवस के मौके पर पंत नगर विश्वविद्यालय द्वारा प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के सम्मान से पुरस्कृत किया गया था। उत्तराखण्ड पशुपालन विभाग के निदेशक का कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि जानवरों में हो रही लंपी वायरस को रोकना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों को विभाग की योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए भी वह हरसंभव प्रयास करेंगे।
(Dr. BC Karnataka Uttarakhand)
यह भी पढ़ें- नैनीताल: जिलाधिकारी वंदना ने दिए दस दिन के भीतर डीलरों को राशन उपलब्ध कराने के निर्देश