Uttarakhand school news: अभी तक राज्य के 8 जनपदों में जिला प्रशासन ने की 11 जुलाई को स्कूल बंद रखने की घोषणा, जिलाधिकारियों की ओर से आदेश भी हुए जारी…
मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के आरेंज अलर्ट को देखते हुए राज्य के कई जनपदों में जिला प्रशासन ने स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। इसी संबंध में एक बड़ी खबर चमोली जिले से भी सामने आ रही है जहां जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जिले के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में 11 जुलाई एवं 12 जुलाई को दो दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है। इसके अतिरिक्त चम्पावत जिले के जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने भी अपने जिले के 12वीं तक के सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में कल यानी 11 जुलाई के लिए एक दिवसीय अवकाश की घोषणा की है। वहीं देहरादून की जिलाधिकारी सोनिया ने भी जिले के 12वीं तक के सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में 11 जुलाई को एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है। अभी अभी टिहरी गढ़वाल जिले के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा भी सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में मंगलवार 11 जुलाई को सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
(Uttarakhand school news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: हरेला की सरकारी छुट्टी होगी 16 जुलाई को लेकिन मनेगा 17 को
आपको बता दें कि देहरादून , चम्पावत एवं चमोली जिले के अतिरिक्त नैनीताल, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर, टिहरी गढ़वाल एवं बागेश्वर जिलों में भी कल 11 जुलाई को कक्षा एक से 12वीं तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी स्कूल तथा आंगनबाड़ी एवं मिनी आंगनबाड़ी केंद्र पूर्णतः बंद रहेंगे। जबकि हरिद्वार जिले में कांवड़ के चलते आगामी 17 जुलाई तक सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। अर्थात अभी तक 11 जुलाई को राज्य के 9 जिलों के सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित हो चुका है । हालांकि इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों को स्कूलों में उपस्थित रहने के निर्देश सभी जिलाधिकारियों ने अपने आदेशों में दिए हैं।
(Uttarakhand school news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: देहरादून-नैनीताल समेत 9 जिलों में 2-3 दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र