उत्तराखण्ड: लधियाघाटी की भावना बनी रायबरेली एम्स में सर्जन, बढ़ाया प्रदेश का मान
Published on
By
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। खासतौर पर राज्य की होनहार बेटियों ने अपनी कड़ी मेहनत और काबिलियत के दम सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल कर अनेकों बार समूचे देश प्रदेश को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो एम्स अस्पताल में महिला सर्जन डॉक्टर बन गई है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के लधियाघाटी क्षेत्र के दुरस्थ बिनवाल गांव निवासी भावना बिनवाल की, जिन्हें बतौर महिला सर्जन एम्स अस्पताल रायबरेली में सेवा का अवसर मिला है। भावना की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
(Bhawana binwal AIIMS Surgeon)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : टिहरी की अनीता ने पटवारी और फॉरेस्ट गार्ड समेत तीन परीक्षाएं की एक साथ उत्तीर्ण
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के लधियाघाटी क्षेत्र के दुरस्थ बिनवाल गांव निवासी भावना बिनवाल, रायबरेली एम्स अस्पताल में बतौर महिला सर्जन नियुक्त हुई है। बता दें कि अपनी प्रारम्भिक शिक्षा भोपाल के नवोदय विद्यालय से प्राप्त करने वाली भावना ने भोपाल से ही एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है। बताते चलें कि भावना के पिता मोहन चन्द्र बिनवाल भोपाल में ही शिक्षक पद पर सेवाएं देने के उपरांत सेवानिवृत्त हुए हैं जबकि उनकी मां पुष्पा बिनवाल एक कुशल गृहिणी हैं। भावना ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों के साथ ही अपनी कड़ी मेहनत और लगन को दिया है। सबसे खास बात तो यह है कि भावना लधियाघाटी क्षेत्र से महिला सर्जन बनने वाली पहली डाक्टर है।
(Bhawana binwal AIIMS Surgeon)
Kumar Sharma Dance workshop Dehradun: देहरादून में प्रख्यात कत्थक सेलिब्रिटी कुमार शर्मा का होगा एक दिवसीय...
nainital route divert today: नव वर्ष मनाने के लिए नैनीताल आ रहे पर्यटकों के लिए जरूरी...
Dr Sunita Baurai vidyarthi : राजधानी देहरादून से महानगर मेयर पद की प्रबल दावेदार हैं प्रदेश...
Babita Parihar SDM ranikhet : अल्मोड़ा की बेटी बबीता परिहार ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में हासिल...
Saloni uttarakhand cricket team: पौड़ी की सलोनी का उत्तराखंड अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन, बढ़ाया...
Mukesh Gaurav Bungla army officer : पिथौरागढ़ के मुकेश बुग्ला और गौरव बुग्ला दोनों भाईयो ने...