Manisha dhami shooting championship: सत्रह निदेशालयों की शूटिंग चैंपियनशिप में उत्तराखण्ड की बेटी मनीषा ने जीता गोल्ड मेडल…
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल कर अनेकों बार समूचे प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली राज्य की होनहार बेटियों से हम आए दिन आपको रूबरू कराते रहते हैं। समूचे प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली ऐसी ही एक खबर आज केरल के तिरुवनंतपुरम से सामने आ रही है जहां राष्ट्रीय शूटिंग रेंज स्टेडियम में चल रही सत्रह निदेशालयों की शूटिंग चैंपियनशिप में उत्तराखण्ड की बेटी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। जी हां… यह मुकाम उत्तराखंड एनसीसी निदेशालय की 80 यूके बटालियन पिथौरागढ़ की सीनियर अंडर ऑफिसर मनीषा धामी ने हासिल किया है।
(Manisha dhami shooting championship)
यह भी पढ़ें- टिहरी : पिता को खोया पर नहीं खोया हौसला मुस्कान ने पटवारी समेत 3 परीक्षाएं की उत्तीर्ण
इस संबंध में एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कि कैडेट मनीषा धामी ने 50 मीटर राइफल प्रोन महिला पीप साइट प्रतियोगिता में 600 में से 567 अंक लेकर स्वर्ण पदक हासिल किया है। उन्होंने कहा कि मनीषा के अतिरिक्त बटालियन के ही कैडेट हर्षित जोशी ने 50 मीटर पुरुष ओपन साइट प्रतियोगिता में उत्तराखंड को रजत पदक दिलाया है। दोनों कैडेटों की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवारों में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूची बटालियन में खुशी की लहर है।
(Manisha dhami shooting championship)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पिता का हो चुका था निधन संघर्ष भरी कहानी है स्वर्ण पदक विजेता मानसी नेगी की