babita joshi Police constable: बबीता ने पुलिस विभाग में दी ज्वाइनिंग, वर्तमान में चल रही है ट्रेनिंग…
राज्य के होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। हाल ही में घोषित हुए उत्तराखण्ड की प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणामों में भी राज्य की कई बेटियों ने अपनी सफलता का डंका बजाया है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने उत्तराखण्ड पुलिस कांस्टेबल एवं फारेस्ट गार्ड की भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली तहसील क्षेत्र के गौलचौरा गांव निवासी बबीता जोशी की, जिनका चयन उत्तराखण्ड पुलिस कांस्टेबल एवं फारेस्ट गार्ड में हुआ है। बबीता की अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
(babita joshi Police constable)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: गड़ेता गांव की मोहनी ने उत्तीर्ण की पटवारी परीक्षा अभी चल रही हैं पुलिस की ट्रेनिंग
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली तहसील क्षेत्र के गौलचौरा निवासी कैलाश चन्द्र जोशी की पुत्री बबीता जोशी का चयन उत्तराखण्ड पुलिस कांस्टेबल एवं फारेस्ट गार्ड के पदों पर हो गया है। पुलिस कांस्टेबल को प्राथमिकता देते हुए बबीता ने ने केवल उत्तराखण्ड पुलिस में अपनी ज्वाइनिंग दे दी है बल्कि इन दिनों उनकी ट्रेनिंग चल रही है। बबीता ने अपनी इन अभूतपूर्व उपलब्धियों का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है।
(babita joshi Police constable)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: खतार गांव के सतपाल ने उत्तीर्ण की SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा आयकर विभाग में लिए चयनित