Akansha Konde Uttarakhand migration: मीडिया से बातचीत में बताई अपनी प्राथमिकताएं, कहा जिले के विकास के साथ ही पलायन रोकने के लिए करेंगी गंभीरता से काम….
राज्य के अल्मोड़ा जिले के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) का कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुई आकांक्षा कोंडे ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि जिले में रोजगार के अवसर पैदा करने के साथ ही यहां की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत कर पलायन रोकना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप ही सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पलायन का मुख्य कारण है। इसके लिए जहां हर सीएचसी, पीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करनी होंगी वहीं शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी के लिए हर विषय के शिक्षकों की तैनाती जरूरी है। इसके लिए उनके दिशा निर्देशन में गंभीरता से काम किया जाएगा।
(Akansha Konde Uttarakhand migration)
यह भी पढ़ें- IAS आकांक्षा ने संभाला अल्मोड़ा के सीडीओ का कार्यभार जानिए उनके विषय में कुछ खास बातें
बता दें कि सोमवार को विकास भवन स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में सीडीओ कोंडे ने कहा कि पलायन को रोकने के लिए लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करानी होंगी। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए गंभीरता से प्रयास करने होंगे। उन्होंने आगे कहा कि यदि लोगों को गांवों में ही बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया होंगी तो वे इसको लेकर पलायन नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि वह जिले के विकास को लेकर बेहद गंभीरता से काम करेंगी।
(Akansha Konde Uttarakhand migration)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: डीएम वंदना ने नैनीताल वासियों को दी बड़ी खुशखबरी, अधिकारियों को दे दिए निर्देश