IAS Deepak Rawat Audit: शौचालय को कमरे में तब्दील कर किराए पर देने का मामला आया सामने, कुमाऊं कमिश्नर ने दिए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश…
सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार एवं अनियमिताओं की खबरें तो आप आए दिन सुनते ही रहते हैं परन्तु आज राज्य के नैनीताल जिले से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे पढ़कर आप अपना माथा पिटने को मजबूर हो जाएंगे। जी हां.. आज नैनीताल बस अड्डे में निर्मित शौचालय को किराए के कमरे में तब्दील कर पर्यटकों को ठहराने और उनसे प्रतिदिन 3000 रूपए वसूलने का मामला सामने आ रहा है। इस मामले का खुलासा बीते रोज उस समय हुआ जब कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत बीते बुधवार को औचक निरीक्षण पर एकाएक तल्लीताल बस अड्डे पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान बस अड्डे के शौचालय का दृश्य देखकर यह अजीबोगरीब मामला सामने आया।
(IAS Deepak Rawat Audit) यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मारा छापा, अधिकारियों से हुए नाराज
बताया गया है कि तल्लीताल बस अड्डे में यह शौचालय प्राधिकरण नैनीताल द्वारा बनाया गया था। जिसके संचालन का जिम्मा बायोटैक कंपनी को दिया गया था। परंतु कंपनी ने शौचालय को न केवल कमरे में तब्दील कर दिया बल्कि परिवहन विभाग के इंर्चाज पूरन सिंह मेहरा की मिली भगत से पर्यटकों को प्रतिदिन तीन हजार के हिसाब से किराये पर भी देने लगे। इस अवैध मामले को गंभीरता से लेते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आरएम परिवहन एवं सचिव विकास प्राधिकरण से जबाव तलब किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कमरे को तोड़कर पुनः शौचालय निर्माण के निर्देश दिए।
(IAS Deepak Rawat Audit)