Connect with us
Uttarakhand news: Kumaon Commissioner Deepak Rawat was audit the Koli dhek lake of lohaghat Champawat. Deepak Rawat Koli dhek lake

उत्तराखण्ड

चंपावत: अब यहां स्थलीय निरीक्षण को पहुंचे कमिश्नर दीपक रावत अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Deepak Rawat Koli dhek lake: कुमाऊं आयुक्त ने किया नवनिर्मित कोली ढेक झील का स्थलीय निरीक्षण, नौकायन का लुत्फ उठाते हुए सुनी नाव संचालकों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए क‌ई निर्देश..

अपने चंपावत दौरे पर पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने लोहाघाट क्षेत्र का भी भ्रमण किया। उन्होंने न केवल नगर के पास कोलीढेक झील का स्थलीय निरीक्षण किया बल्कि नौकायन का लुत्फ उठाने के साथ ही नाव संचालकों की समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने देवदार के वृक्षों के बीच बनी झील की खूबसूरती को काफी प्रशंसा की और झील क्षेत्र में सुविधाओं को और बढ़ाने के लिए अपनी ओर से पहल करने की बात भी कही।
(Deepak Rawat Koli dhek lake)
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: कमिश्नर दीपक रावत चौंक गए दरबार में जब मिले एक से बढ़कर एक फ्राड केस …

इसके साथ ही कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने झील में खतरा बने पेड़ों के निस्तारण के लिए वन निगम को निर्देश भी दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग के अभियंताओं से झील के विकास को लेकर वार्ता करते हुए उन्हें पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के साथ आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे, डीएम नवनीत पांडे, एसपी देवेंद्र पींचा, एसडीएम रिंकू बिष्ट के साथ ही कार्यदाई संस्था सिंचाई विभाग के अभियंता मौजूद थे।
(Deepak Rawat Koli dhek lake)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कमिश्नर दीपक रावत ने मारा छापा शौचालय कमरा बनाकर चल रहा था किराए पर….

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!