Uttarkashi Uttarakhand earthquake today: उत्तरकाशी में देर रात मची अफरातफरी, गहरी नींद से उठकर घरों से बाहर की ओर भागे लोग…
समूचे उत्तराखण्ड में कुदरत का कहर जारी है। दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जहां एक ओर पर्वतीय इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं देर रात उत्तराखण्ड की धरती एक बार फिर भूकंप के झटकों से भी डोली है। जी हां… इस बार भूकंप के यह झटके जोन 5 में आने वाले अति संवेदनशील क्षेत्र उत्तरकाशी जिले में महसूस किए गए हैं। आधी रात को आए भूकंप के इन तेज झटकों की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गहरी नींद में सो रहे लोग अपने घरों से बाहर भागने को मजबूर हो गए। हालांकि अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
(Uttarkashi Uttarakhand earthquake today)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड का जवान खिलाप सिंह नेगी शहीद पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक भूकंप के यह झटके देर रात 3 बजकर 49 मिनट पर उत्त्तरकाशी के यमुनाघाटी में आए। बताया गया है कि पुरोला, बड़कोट, मोरी में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक जहां भूकंप के यह झटके काफी तेज थे लेकिन ये काफी कम समय के लिए महसूस हुए वहीं रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 बताई गई है। जबकि भूकंप का केंद्र बड़कोट स्यालना के जंगलों में जमीन से पांच किमी नीचे बताया गया है।
(Uttarkashi Uttarakhand earthquake today)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के 2 जिलों में स्कूल बंद भारी बारिश का अलर्ट जारी….