Uttarakhand Van daroga Result 2023: वन विभाग को मिले 292 नए वन दरोगा, जल्द होगी तैनाती…
सरकारी विभागों में नौकरी पाने का ख्वाब देख रहे राज्य के युवाओं के लिए इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन दरोगा भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। बताया गया है कि अंतिम परिणामों की सूची में 292 युवाओं ने अपना स्थान पक्का किया है। इस संबंध में आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत द्वारा विज्ञप्ति जारी कर अंतिम परिणाम की जानकारी देते हुए चयनित अभ्यर्थियों की सूची भी जारी की गई है। कुल मिलाकर अब जल्द ही वन विभाग को 292 वन दरोगा मिलने जा रहे हैं।
(Uttarakhand Van daroga Result 2023)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: युवाओं के लिए खुला 20 लाख नौकरियों का पिटारा सर्विस सेक्टर नीति हुई मंजूर…
आपको बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वन दरोगा भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 11 जून 2023 को किया गया था। जिसके उपरांत आयोग ने महज 5 दिनों के भीतर लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित करते हुए 615 अभ्यर्थियों को शारीरिक माप जोख (फिजिकल) परीक्षा हेतु अर्ह घोषित किया था। शारीरिक दक्षता परीक्षा का परिणाम 31 जुलाई को घोषित किया गया, जिसमें उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों में से 256 अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन 3 से 11 अगस्त को किया गया जबकि दिनांक 7 एवं 8 अगस्त को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों में से चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन किया गया। अभिलेख सत्यापन के उपरांत ही आयोग द्वारा बुधवार को अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।
(Uttarakhand Van daroga Result 2023)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के युवा भी करें आवेदन, दिल्ली पुलिस में निकली पुरुष एवं महिला कांस्टेबलों की बंपर भर्ती…..