Ashish Chauhan DM Pauri: जिलाधिकारी आशीष चौहान ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर की बड़ी कार्रवाई, संतोषजनक प्रगति ना मिलने पर दिए वेतन रोकने के निर्देश…
कर्मचारियों अधिकारियों की हीलाहवाली से सरकारी योजनाओं में पलीता लगना कोई नहीं बात नहीं है। आए दिन देश के विभिन्न हिस्सों से इस तरह के कई मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला आज राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आ रहा है जहां मुख्यमंत्री घोषणाओं के संबंध में संतोषजनक प्रगति नहीं मिलने पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी व जिला विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता के खिलाफ सख्त कार्यवाही की है। जी हां… घोषणाओं के संबंध में संतोषजनक प्रगति नहीं मिलने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए मुख्य शिक्षाधिकारी व जिला विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता का एक माह वेतन रोकने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए हैं।
(Ashish Chauhan DM Pauri) यह भी पढ़ें- बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड और यूपी के बीच चलने वाली ये रोडवेज बसें होंगी बंद….
बता दें कि पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बीते रोज कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में पौड़ी गढ़वाल जनपद के लिए मुख्यमंत्री की ओर से 49 घोषणाएं की गई थी, जिनमें में से 35 पर कार्य चल रहा है। जबकि 14 घोषणाएं शासन स्तर पर अनुमोदन के लिए भेजीं गई हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री घोषणा संबंधी विकास कार्यों में किसी तरह की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों अधिकारियों पर इसी तरह का सख्त कदम उठाए जाएंगे।(Ashish Chauhan DM Pauri)