DM Ashish Chauhan pauri garhwal: जनपदवासियों को जल्द मिलेगी पार्किंग की समस्या से निजात, सीवरेज लाइन, विद्युत लाइन भी जल्द होगी भूमिगत…
उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले के वाशिंदों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां… जिलाधिकारी आशीष चौहान के एक्सन को देखते हुए तो ऐसा ही लगता है कि जनपदवासियों को जल्द ही बहुत बड़ी सौगात मिलने जा रही है। फिर वो समस्या चाहें पार्किंग की हो, या फिर सीवरेज लाइन, विद्युत लाइन व जल निकासी को भूमिगत करने की। जल्द ही लोगों को इन सभी समस्याओं से निजात मिल जाएगी। दरअसल जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बीते रोज कलेक्ट्रेट में आयोजित मुख्यमंत्री घोषणा की समीक्षा बैठक में इन विकास कार्यों के संबंध में कई निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
(DM Ashish Chauhan pauri garhwal) यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: DM आशीष चौहान को दिखी लापरवाही तो सीधे रोक दिया दो अधिकारियों का वेतन…
बता दें कि बैठक में जहां जिलाधिकारी ने पौड़ी मुख्यालय, त्रिपालीसैंण व थलीसैंण में प्रस्तावित बहुमंजिला पार्किंग निर्माण के लिए भूमि उपलब्धता से संबंधित सभी औपचारिकताओं को जल्द पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए वहीं पौड़ी शहर में सीवरेज लाइन, विद्युत लाइन व जल निकासी को भूमिगत करने के लिए एसडीएम एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश भी दिए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने गुजुगड़ी और आशोबाखली में पर्यटन की दृष्टि से किए जाने वाले कार्यों के संबंध में भी कार्यदायी संस्था का चयन करने और शासन से इसका अनुमोदन लेने के निर्देश पर्यटन विभाग को दिए।
(DM Ashish Chauhan pauri garhwal)