नैनीताल: जिलाधिकारी वंदना चौहान ने आयुष्मान कार्ड के संबंध में जारी किया नया फरमान
By
Ayushman card UTTARAKHAND Hospital: आम जनमानस को मिलेगी बड़ी राहत, अब घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाएंगे अधिकारी कर्मचारी…
राज्य के नैनीताल जिले के लोगों को अब आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अब दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जी हां… जिलाधिकारी वंदना ने इस संबंध में जनपदवासियों को बड़ी राहत देते हुए स्वास्थ्य विभाग और पंचायत राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे घर घर जाकर लोगों के आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड बनाए। इतना ही नहीं उन्होंने सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी एवं सीएचसी) में भी आयुष्मान एवं आभा मेलों का आयोजन करने के निर्देश विभाग के अधिकारियों दिए।
(Ayushman card UTTARAKHAND Hospital)
यह भी पढ़ें- पौड़ी गढ़वाल: जिले वासियों को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात, DM आशीष चौहान ने दिए निर्देश
आपको बता दें कि जिलाधिकारी वंदना ने स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायत राज विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को यह आदेश बीते रोज आयुष्मान भव कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर दिए। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में अधिकारियों के साथ बैठक कर यह निर्देश दिए। जिले के सभी सीएससी सेंटर भी अपने क्षेत्रांतर्गत आने वाले लोगों को आयुष्मान कार्ड एवं आभा कार्ड के बारे में जागरूक करेंगे।
(Ayushman card UTTARAKHAND Hospital)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ के सरकारी अस्पतालों में जल्द होगी 1377 नर्सिंग अधिकारीयों की तैनाती