Himanshu Kapri LT Teacher: पिथौरागढ़ जिले के हिमांशु कापड़ी बनें गणित के शिक्षक, राजकीय इंटर कॉलेज कनालीछीना में मिली पहली तैनाती…
राज्य के होनहार युवा वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बात चाहे खेल के मैदान की हो या फिर किसी प्रतियोगी परीक्षा की, राज्य के होनहार युवाओं ने अपनी काबिलियत के दम पर चहुंओर अपनी सफलता का परचम लहराया है। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार बेटे से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका चयन बतौर गणित शिक्षक एलटी में हुआ है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के विण विकासखण्ड के देवलाल गांव निवासी हिमांशु कापड़ी की, जिन्हें राजकीय इंटर कॉलेज छड़नदेव कनालीछीना में पहली पोस्टिंग मिली है। हिमांशु की इस उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
(Himanshu Kapri LT Teacher) यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ की सीमा नेगी L.T शिक्षिका के लिए चयनित गढ़वाल में मिली तैनाती…
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में हिमांशु के छोटे भाई पारस कापड़ी ने बताया कि हिमांशु ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गंगोलीहाट से प्राप्त करने के उपरांत लक्ष्मण सिंह महर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ से बीएससी की डिग्री हासिल की है। तदोपरांत उन्होंने एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी से बीएड किया है। आपको बता दें कि बीते 6 सितंबर को राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एलटी में चयनित हुए राज्य के 129 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए थे। जिनमें हिमांशु भी शामिल हैं।
(Himanshu Kapri LT Teacher)