हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पहाड़ की महिला को दिलाए जमीन के 12 लाख रुपए वापस
Published on
By
वैसे तो कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत शुरू से ही अपनी कार्यप्रणाली से सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं परन्तु इन दिनों कुमाऊं कमिश्नर के शनिवार को हल्द्वानी में आयोजित होने वाले जनता दरबार का इंतजार पीड़ित एवं सताए हुए कुमाऊं वासियों को रहता है। इंतजार हो भी क्यों ना जब सिस्टम से हार चुके लोगों को जनता दरबार में न्याय जो मिल रहा हों। जी हां.. आज शनिवार को एक बार फिर आयोजित हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के जनता दरबार में एक गरीब आदमी को न सिर्फ न्याय मिला है बल्कि कमिश्नर के आदेश पर प्रॉपर्टी डीलर द्वारा डकारी गई पूरी रकम उसे वापस मिल गई है।
(IAS Deepak Rawat News)
यह भी पढ़ें- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के मास्टर प्लान से बनेगा पहाड़ में भारी पुल बाईपास की है बड़ी योजना
आपको बता दें कि यह पूरा मामला बीते शनिवार को उस समय शुरू हुआ था जब अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट क्षेत्र की रहने वाली देवकी अधिकारी ने कुमाऊं कमिश्नर को बताया था कि उसने वर्ष 2013 में सतविन्दर सिंह से ग्राम जयनगर तहसील रूद्रपुर में 1800 वर्ग फीट भूमि 12 लाख रूपये में क्रय की थी तथा धनराशि खाते में जमा की गई थी। परंतु पिछले 10 वर्षों से भूमि विक्रेता सतविंदर ना तो उसे 12 लाख रूपये वापस कर रहा था ना ही भूमि पर कब्जा दे रहा था। उसने कुमाऊं कमिश्नर ने न्याय की गुहार लगाई थी। जिस पर कुमाऊं आयुक्त ने बीते शनिवार को समस्या के समाधान हेतु दोनों पक्षों को अगली जनसुनवाई में उपस्थित होने के साथ ही भूमि विक्रेता को एक सप्ताह के भीतर फरियादी को धनराशि का इंतजाम कर खाते में अंतरित करने के आदेश दिए थे।
(IAS Deepak Rawat News)
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: पहाड़ की महिला के साथ 12 लाख की जमीन की धोखाधड़ी IAS दीपक रावत आए एक्शन में
आज 23 सितंबर को आयोजित हुई जनसुनवाई में भूमि विक्रेता सतविंदर ने कुमाऊं कमिश्नर को बताया कि उसने देवकी अधिकारी के खाते में 12 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए गए है। जिसकी पुष्टि स्वयं मौके पर उपस्थित फ़रियादी देवकी देवी ने भी की। उन्होंने तुरंत न्याय दिलाने के लिए जहां कुमाऊं कमिश्नर का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया वहीं बीते 10 वर्षों से फंसी रकम वापस मिलने से वह काफी खुश नजर आई।
(IAS Deepak Rawat News)
कुमाऊंनी कविता:- ऐ गो चुनाव टाइम….Priyanka Bisht poems ऐ गो य चुनाव टाइम दाज्यू अब नेता...
कुमाऊंनी कविता:- शराब कर री पहाड़ बर्बाद….Priyanka Bisht poem शराब कर री पहाड़ बर्बाद नी करो...
गढ़वाली कविता- मेरा गौ का डांडी काठ्र्यों को हयू गोयी गे….Rahul Bisht poem मेरा गौ का...
UKPSC Assistant Statistics Officer bharti exam update: लोक सेवा आयोग ने सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा के...
Pithoragarh old tunnel news: पिथौरागढ़ के मुवानी के गोबराडी गांव मे मिली सुरंग, कत्यूरी व चंद...
Bhajan Rana auto driver : बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्टर सैफ अली खान की जान बचाने वाले...