uttarakhand research student scheme: राज्य में ‘मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना’हुई शुरू, जाने इसके विषय में, ऐसे कर सकते हैं आवेदन…
उत्तराखण्ड सरकार जहां एक ओर महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं चला रही है वहीं दूसरी ओर अपनी लोकप्रिय सरकारी योजनाओं से युवाओं के सुनहरे भविष्य की नींव भी रख रही हैं। इसी कड़ी में अब राज्य सरकार ने शोध करने वाले छात्र छात्राओं ,शिक्षकों को अधिकतम 15 से 18 लाख रुपये तक का अनुदान देने का फैसला किया है। यह जानकारी देते हुए राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उच्च शिक्षा का गुणवत्तायुक्त माहौल बनाने या नयी तकनीकों के अनुपयोग करने के लिए शोध की भूमिका काफी अहम होती है। ऐसे में सरकार का दायित्व है कि वह शोधकर्ताओं को सशक्त बनाए। इसलिए सरकार ने ‘मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना’ शुरू की है।
(uttarakhand research student scheme) यह भी पढ़ें- Good News: उत्तराखंड में लाइसेंस बनाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी जान लीजिए नई योजना….
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक ‘मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना’ के तहत शोधार्थियों को 15 से 18 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। इस संबंध में बीते दिनों आयोजित हुई कैबिनेट बैठक द्वारा प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद अब इस संबंध में शासनादेश भी जारी हो गया है। बताया गया है कि इस योजना के तहत सरकार, राज्य के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों के छात्र, शिक्षकों को अब सरकार उन शोधों के लिए 15 से 18 लाख रुपये का अनुदान देगी जो विज्ञान, कला एवं मानविकी, गृह विज्ञान, वाणिज्य प्रबंधन के अलावा राज्य के सामाजिक, आर्थिक, समसामयिक विषयों पर किए जाएंगे। बता दें कि शोधार्थियों को अपना शोध दो वर्ष के भीतर पूर्ण करना होगा, जिसके लिए अनुदान तीन किश्तों में मिलेगा, जिसके तहत पहली किश्त में 50 प्रतिशत, दूसरी किश्त में प्रगति आख्या देने के बाद 30 प्रतिशत और तीसरी किश्त में शोध पत्रिका प्रकाशन के बाद 20 प्रतिशत पैसा मिलेगा। राज्य सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए युवाओं को समर्थ पोर्टल से शोध के लिए आवेदन करना होगा।
(uttarakhand research student scheme)