Chamoli nainital rojgar mela: नैनीताल में 25 तो चमोली में 26 सितंबर को आयोजित होगा रोजगार मेला, 1000 से अधिक युवाओं के हाथों को मिलेगा काम…
उत्तराखण्ड सेवायोजन विभाग इन दिनों राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए अथक प्रयास कर रहा है। सेवायोजन कार्यालय द्वारा जहां अभी तक चंपावत, हरिद्वार जिलों में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है वहीं आगामी 25 सितंबर को नैनीताल जिले में भी रोजगार मेला लगने जा रहा है, जहां विभिन्न कंपनियों द्वारा 750 युवाओं का चयन किया जाएगा। इतना ही नहीं इसी संबंध में एक बड़ी खबर राज्य के चमोली जिले से भी सामने आ रही है जहां 26 सितम्बर 2023 को प्रातः 11 बजे से सेवायोजन कार्यालय गोपेश्वर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इन दोनों रोजगार मेलों के द्वारा 1000 से अधिक युवाओं को नौकरी दी जाएगी।
(Chamoli nainital rojgar mela)
यह भी पढ़ें- Nainital Rojgar Mela: नैनीताल में लगने जा रहा रोजगार मेला(Job Fair )आएंगी सिडकुल कंपनियां
यह जानकारी देते हुए चमोली के जिला सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल ने बताया कि रोजगार मेले में मैन्यूफैक्चरिंग, होटल तथा सेवा क्षेत्र की कंपनियां होटल सैफ्रून लीफ, ग्लोबल विजन पावर सॉलूशन, स्पेस इंटरनेशनल तथा प्रीमो ग्रुप लिमिटेड द्वारा कुल 262 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए शैक्षिक योग्यता 8वीं, आईटीआई, इण्टर, स्नातक तथा एमबीए निर्धारित की गई है। इन शैक्षिक योग्यताओं को धारक अभ्यर्थी रोजगार मेले में सम्मिलित हो सकते हैं। जिसके लिए उन्हें अपने शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेजों के साथ सेवायोजन कार्यालय पहुंचना होगा।
(CHAMOLI JOB FAIR 2023)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार की बेरोजगार युवाओं के लिए नई योजना प्रतिदिन मिलेंगे रुपए और ट्रेनिंग