B.D Pandey Hospital Pithoragarh: पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में अब खत्म हुआ लाइन लगाने का झंझट, टोकन सिस्टम से आएगा मरीजों का नंबर….
उत्तराखण्ड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां.. अब पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में उपचार कराने आए मरीजों को इलाज के लिए लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। दरअसल बीडी पांडे जिला अस्पताल में अब मरीजों का इलाज टोकन प्रणाली से किया जाएगा। सबसे खास बात तो यह है कि अस्पताल प्रबंधन ने सात विभागों में इसकी शुरुआत भी कर दी है। इससे जहां मरीजों एवं उनके तीमारदारों को काफी राहत मिलेगी वहीं अस्पताल में शांति व्यवस्था भी बनी रहेगी। अर्थात अब मरीजों को पर्ची कटाने के साथ ही एक टोकन दिया जाएगा, जिसके आधार पर टोकन नंबर के हिसाब से वह चिकित्सकों से अपना उपचार करा सकेंगे।
(B.D Pandey Hospital Pithoragarh)
यह भी पढ़ें- बिग ब्रेकिंग: पिथौरागढ़ जिले वालों को नहीं मिलेगी रसोई गैस सिलेंडर जानिए बड़ी वजह……
आपको बता दें कि बीडी पांडे जिला अस्पताल प्रबंधन ने दंत, चर्म, बाल रोग, हड्डी, ईएनटी, अल्ट्रासाउंड और फिजियोथैरेपी इन सात विभागों में टोकन प्रणाली शुरू कर दी है। सबसे खास बात तो यह है कि टोकन नंबर देखने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने चार एलईडी (एक बड़ी तीन छोटी) भी लगाई हैं। इससे मरीजों को अपना नंबर देखने में भी काफी आसानी होगी और वह अस्पताल परिसर के विभिन्न हिस्सों से अपने टोकन नंबर पर नजर रख सकेंगे। बताया गया है कि चिकित्सक एक मरीज को देखने के बाद दूसरे टोकन नंबर को प्रेस करेगे जिसके बाद चारों स्क्रीनों में बारी-बारी से यह नंबर प्रदर्शित होगा। जिससे उस टोकन नंबर वाले मरीज चिकित्सकों से अपना उपचार करा सके। इस संबंध में अस्पताल के पीएमएस डॉ. जेएस नबियाल ने बताया कि अगले माह से यह टोकन प्रणाली सभी विभागों में शुरू हो जाएगी।
(B.D Pandey Hospital Pithoragarh)
यह भी पढ़ें- Good News: उत्तराखंड के इन जिलों में खुलेंगे 4 नए सैनिक स्कूल और 5 केन्द्रीय विद्यालय