Sarmoli village uttarakhand: पिथौरागढ़ का सरमोली गांव क्यों छाया है पूरे देश भर में?
दरअसल पर्यटन मंत्रालय द्वारा कुछ समय पहले ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए श्रेष्ठ पर्यटन गांव प्रतियोगिता शुरू की गयी थी। जिसमे सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 795 गांवों के आवेदन मिले थे। इनमे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गांव स्तर पर किए गए बेहतर कार्यों पर चयन की प्रक्रिया शामिल थी। जिसमे सरमोली गांव को श्रेष्ठ पर्यटन गांव के रूप में चयनित किया गया है। क्योंकि इस गांव में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु कई बेहतरीन कार्य किए गए हैं।
(Sarmoli village Uttarakhand)
यह भी पढ़ें- Shweta Nagarkoti IAS Biography: उत्तराखंड के अल्मोड़ा की श्वेता केरल में बनी SDM ..
Sarmoli village Homestay: साथ ही यह गांव बेहद ही खूबसूरत है जहाँ से हिमालय की कई पर्वत मालाएं, पंचाचूली की चोटियों समेत कई ऊंचे ऊंचे पहाड़ और शान्त वादियों का नजारा देखने और महसूस करने को मिलता है जिससे बाहर से आने वाले पर्यटक इसकी और खिंचे चले आते हैं। वही गांव वालों द्वारा पर्यटकों के लिए गांव में बहुत सारे होमस्टे बनाये गए हैं जो कि इस गांव को एक अलग पहचान दिलाने के साथ – साथ सभी पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है । जिसकी आज यानी 27 सितंबर को आधिकारिक तौर पर घोषणा की जाएगी साथ ही गांव को श्रेष्ठ पर्यटन गांव बेस्ट टूरिस्ट विलेज सम्मान से भी नवाजा जाएगा।जिसकी घोषणा दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में किया जाएगा।
(Sarmoli village Uttarakhand)
यह भी पढ़ें- Good News: उत्तराखंड संविदा आउटसोर्स कर्मचारियों को CM धामी की एक और बड़ी सौगात….