Uttarakhand News Today: परिवहन निगम के सेवानिवृत कर्मचारी एवं उनके आश्रितों को मिलेगी असीमित कैशलेस उपचार की सुविधा, परिवहन निगम की ओर से जारी किया गया आदेश…
Uttarakhand News Today
राज्य के परिवहन निगम के सेवानिवृत कर्मचारी एवं उनके आश्रितों के लिए राज्य सरकार की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के तहत परिवहन निगम के सेवानिवृत कर्मचारी एवं उनके आश्रितों के असीमित कैशलेस उपचार की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए निगम द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है।
(Uttarakhand News Today)
यह भी पढ़ें- Good News: उत्तराखंड सरकार ने लम्बे समय बाद रोडवेज कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार वेतन लेवल 1-5 वाले कर्मचारियों, पेंशनरो एंव पारिवारिक पेंशनर को 250 रुपये प्रतिमाह, वेतन लेवल 6 वालों को 450 रुपये प्रतिमाह, वेतन लेवल 7-11 वालों को 650 रुपये प्रतिमाह और वेतन लेवल 12 के कार्मिकों को 1000 रुपये प्रतिमाह का अंशदान देना अनिवार्य होगा। बता दे कि निगम से सेवानिवृत्त कार्मिको को न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा के पश्चात सेवानिवृत्त होने पर गोल्डन कार्ड 12 महीने वार्षिक अंशदान देकर प्राप्त करना होगा।इसके साथ ही 10 साल का अंशदान जमा करने वाले आजीवन गोल्डन कार्ड की सुविधा का लाभ ले सकते हैं।निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. आनंद श्रीवास्तव के निर्देशों पर आदेश जारी कर सभी परिवहन निगम के मंडल प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि गोल्डन कार्ड का फार्म भरने वाले सेवानिवृत्त कार्मिकों एंव आश्रितों का अंशदान निगम कोष में जमा कराना सुनिश्चित किया जाए।
(Uttarakhand Roadways News Today)