Connect with us
Pauri Garhwal bypass tunnel

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड: पौड़ी गढ़वाल में बनेगी चार किमी लंबी सुरंग, घंटों का सफर होगा चंद मिनटों में पूरा

Pauri Garhwal bypass tunnel: सुरंग के जरिए बनाया जाएगा बाईपास, मिलेगी जाम के झाम से निजात….

Pauri Garhwal bypass tunnel
राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के वाशिंदों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां.. अब पौड़ी के लोगों को जल्द ही जाम के झाम से निजात मिल जाएगी। दरअसल पौड़ी में सुरंग निर्माण के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। इसके जरिए पौड़ी से पहले प्रेमनगर नामक स्थान से एक चार किमी लंबी सुरंग बनाई जाएगी। जो पौड़ी से आगे घोड़ीखाल में पार होगी। जिससे वाहनों को पौड़ी शहर में दाखिल नहीं होना होगा। वाहन बाईपास मार्ग के जरिए अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे। बताया गया है कि करीब 800 करोड़ रुपये की इस परियोजना को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने अपनी मंजूरी दे दी है। अब परियोजना की डीपीआर बनाने के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति की जाएगी।
(Pauri Garhwal bypass tunnel)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना को मिली बड़ी सफलता आर-पार हुई तीन किमी लंबी सुरंग…

आपको बता दें कि पौड़ी के प्रेमनगर से लेकर घोड़ीखाल तक करीब 18 किमी क्षेत्र में घनी आबादी, संकरा बाजार हैं। जिससे आए दिन यहां जाम की समस्या बनी रहती है। विभाग द्वारा पहले यहां सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव रखा गया था परंतु इसकी जद में आ रहे तमाम आवास, दुकान, बस अड्डा, लक्ष्मी नारायण मंदिर का मुख्य गेट और कई हेरिटेज बिल्डिंग के साथ करीब 500 प्रतिष्ठानों को देखते हुए विभाग की ओर से इस स्थान पर प्रेमनगर के पास गडोलिया से लेकर घोड़ीखाल तक सुरंग बनाने का प्रस्ताव केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को भेजा गया था। जिसे अब सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। बताते चलें कि इस बाईपास के निर्माण से न केवल घंटों की दूरी कुछ मिनटों में पूरी हो पाएगी बल्कि सुरंग बन जाने से श्रीनगर से कोटद्वार की ओर जाने वाले वाहन गडोलिया प्रेमनगर से सीधे घोड़ीखाल की ओर भेजे जाएंगे।
(Pauri Garhwal bypass tunnel)

यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ से चमोली के बीच 30 किलोमीटर सुरंग बनाने के लिए सीएम धामी ने केंद्र से की मांग

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!