Good News: देहरादून से जयपुर और धर्मशाला के लिए सीधी बस सेवा हुई शुरू देखें टाइम टेबल
By
Dehradun jaipur Roadways Bus: देहरादून आईएसबीटी के लिए प्रतिदिन शाम को चलेंगी दोनों बसें, यात्रियों को नहीं होगी वाहनों की परेशानी…
Dehradun jaipur Roadways Bus
देहरादून से जयपुर और हिमाचल के धर्मशाला की यात्रा करने की सोच रहे लोगों को उत्तराखंड परिवहन निगम ने दीवाली का शानदार तोहफा दिया है। जी हां… उत्तराखंड परिवहन निगम ने देहरादून से जयपुर और हिमाचल के धर्मशाला के लिए रविवार पांच नवंबर से डायरेक्ट बस सेवा शुरू कर दी है। इन बस सेवाओं के शुरू होने से जहां यात्रियों को वाहनों की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा वहीं उनकी बीते काफी दिनों से लंबी मुराद भी पूरी हो गई है।
(Dehradun jaipur Roadways Bus)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड परिवहन निगम के आए सख्त नियम बसों में ये खाद्य पदार्थ लाने पर होगी कार्रवाई
इस संबंध में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ग्रामीण डिपो के शाखा अध्यक्ष अतुल पोखरियाल ने बताया कि परिवहन निगम ने धर्मशाला और जयपुर के लिए साधारण बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। जो रविवार से शुरू भी हो गई है। उन्होंने बताया कि आईएसबीटी देहरादून से धर्मशाला के लिए शाम साढ़े पांच बजे बस रवाना होगी जो पांवटा साहिब, चंडीगढ़, ऊना, कांगड़ा होते हुए धर्मशाला पहुंचेगी वहीं दूसरी ओर जयपुर के लिए शाम सात बजे बस देहरादून आईएसबीटी से रवाना होगी जो दिल्ली, गुरुग्राम होते हुए जयपुर जाएगी।
(Dehradun jaipur Roadways Bus)
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: दिल्ली के लिए नियमित रूप से चलती रहेंगी उत्तराखण्ड रोडवेज की बसें
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
