Champawat tunnel project: केंद्र से मिली मंजूरी अब जल्द शुरू होगा बाईपास निर्माण का कार्य, लोहाघाट पिथौरागढ़ में भी किया जाएगा बाईपास निर्माण के लिए सर्वे…
Champawat tunnel project
बारहमासी सड़क परियोजना यानी आल वेदर रोड के तहत टनकपुर तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्मित डबल लेन हाइवे पर वाहनों की रफ्तार जल्द ही और भी अधिक तेज होने जा रही है। जी हां… अब वाहनों को चंपावत बाजार से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा। दरअसल टनकपुर-पिथौरागढ़ बारहमासी सड़क के मध्य में पडऩे वाले चंपावत नगर में प्रस्तावित बाईपास निर्माण की पगबाधा को कार्यदाई संस्थाओं ने दूर कर लिया है। बताया गया है कि अब इस बाईपास का निर्माण सुरंग (टनल) के जरिये किया जाएगा। सबसे खास बात तो यह है कि राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड लोहाघाट द्वारा तैयार की गई इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने मंजूरी दे दी है। इस संबंध में एनएच के ईई सुनील कुमार ने बताया कि चंपावत में 2.85 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस 10 किमी0 लंबे बाईपास की डीपीआर को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है।
(Champawat tunnel project)
यह भी पढ़ें- नैनीताल :काठगोदाम में बनेगा 50 करोड़ का आईएसबीटी डीपीआर सौंप दी गई है शासन को
आपको बता दें कि केन्द्र से स्वीकृति मिलने के बाद जहां टनकपुर से पिथौरागढ़ की दूरी अपेक्षाकृत कम हो जाएगी और वाहनों को बाजार के मध्य से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा वहीं इससे न केवल जाम की समस्या भी हल होगी बल्कि सड़क चौड़ीकरण होने से प्रभावित होने वाले जिला मुख्यालय के सैकड़ों भवन स्वामियों को भी राहत मिलेगी। इसके साथ ही यह भी बताते चलें कि लोहाघाट और पिथौरागढ़ नगर में भी बाईपास का निर्माण होना, जिसके लिए सर्वप्रथम सर्वे किया जाएगा परंतु एनएच की ओर से चार बार निविदाएं आमंत्रित करने के बावजूद अभी तक किसी भी कंसल्टेंसी एजेंसी द्वारा रूचि नहीं दिखाई गई है। अब विभाग पांचवीं बार टेंडर प्रक्रिया आमंत्रित करने जा रहा है। जिसकी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है।(Champawat tunnel project)
यह भी पढ़ें- पौड़ी गढ़वाल: श्रीनगर से देहरादून के बीच शुरू हुई नई रोडवेज बस जानिए टाइम टेबल