Srinagar to almora bus: आसान होगा श्रीनगर से अल्मोड़ा और हरिद्वार का सफर, आज से शुरू होगी डायरेक्ट बस सेवा…
Srinagar to almora bus
राज्य के कुमाऊं मंडल से गढ़वाल मंडल की यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां… यदि आप भी अल्मोड़ा से श्रीनगर के बीच आवाजाही करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल श्रीनगर से अल्मोड़ा के बीच बस सेवा पुनः शुरू होने जा रही है। इस संबंध में रूपकुंड पर्यटन विकास समिति थराली के सचिव देवेंद्र रावत ने बताया कि यह बस 20 नवंबर से शुरू होने जा रही है। उन्होंने बताया कि जनता की मांग पर और शासन प्रशासन के निर्देश पर रूपकुंड पर्यटन विकास समिति थराली और सीमांत सहकारी संघ चमोली 20 नवंबर से श्रीनगर- अल्मोड़ा के लिए नंदादेवी एक्सप्रेस बस सेवा का संचालन शुरू कर रही है।
(Srinagar to almora bus)
यह भी पढ़ें- पौड़ी गढ़वाल: श्रीनगर से देहरादून के बीच शुरू हुई नई रोडवेज बस जानिए टाइम टेबल
Nanda Devi Bus Express
बता दें कि कि इस बस के जरिए यात्री अल्मोड़ा श्रीनगर हरिद्वार का सफर आसानी से तय कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि यह नंदादेवी एक्सप्रेस बस हरिद्वार से अपराह्न दो बजे रवाना होगी जिसके बाद श्रीनगर में रात्रि विश्राम के लिए होगा और अगले दिन सुबह 5:30 बजे श्रीनगर से यात्रियों को लेकर अल्मोड़ा की ओर रवाना होगी। अल्मोड़ा में रात्रि विश्राम के उपरांत अगली सुबह 5:30 बजे अल्मोड़ा से चलकर रात्रि विश्राम के लिए हरिद्वार पहुंचेगी। इससे अल्मोड़ा से श्रीनगर और श्रीनगर से हरिद्वार की यात्रा करने वाले लोगों को वाहनों की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
(Srinagar to almora bus)
यह भी पढ़ें- चंपावत – लोहाघाट पिथौरागढ़ रूट पर टनल के जरिए बनेगा 10 किलोमीटर बाईपास