Police constable Pradeep Bisht: लंबे समय से बीमारी से ग्रस्त थे मृतक कांस्टेबल, बरेली में उपचार के दौरान ली आख़िरी सांस….
Police constable Pradeep Bisht
समूचे उत्तराखण्ड पुलिस विभाग के लिए एक दुखद खबर राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां के रहने वाले पुलिस जवान का लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया है। जवान की पहचान हेड कांस्टेबल प्रदीप बिष्ट के रूप में हुई है। बताया गया है कि वे मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र के हाट गांव के रहने वाले थे तथा वर्तमान में 46वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर में तैनात थे। उनके निधन की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है और दो मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है वहीं समूचे पुलिस विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
Pradeep Bisht Gangolihat Pithoragarh अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र के हाट गांव निवासी हेड कांस्टेबल प्रदीप बिष्ट वर्तमान में 46 पीएसी में तैनात थे। वह बीते कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। जिस पर परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां बीते रोज उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड दिया। उनके पार्थिव शरीर को एसआई पीएस राणा के नेतृत्व में बरेली से उनके पैतृक गांव लाया गया। जिसे देखते ही परिजन बेसुध हो गए। परिजनों के अंतिम दर्शनों के बाद जवान का अंतिम संस्कार स्थानीय रामेश्वर घाट में पूरे सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान रुद्रपुर और गंगोलीहाट पुलिस टीम ने जहां उन्हें अंतिम सलामी दी वहीं उनके बड़े भाई व्यापारी कमल बिष्ट ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। बताया गया है कि प्रदीप अपने पीछे आठ वर्षीय बेटी रिशु और पांच वर्षीय बेटे उदित सहित भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं।
(Pradeep Bisht Gangolihat Pithoragarh)