Sarthak Joshi Football Team: फाइनल राउंड के लिए फुटबॉल टीम में हुआ सार्थक का चयन, अब 16 दिसंबर को गुड़गांव में दिखाएंगे अपना दम…
Sarthak Joshi Football Team
उत्तराखण्ड के होनहार युवा जहां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं वहीं यहां के नौनिहाल भी अपनी काबिलियत के दम पर विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहे हैं। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार बेटे से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका चयन नार्थ जोन इंडिया खेलों फुटबॉल फाइनल राउंड के लिए अंडर 17 टीम में हो गया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध कुमाऊंनी लोकगायक ललित मोहन जोशी के पुत्र सार्थक जोशी की, जो नार्थ जोन की अंडर 17 वर्ग में 14 सदस्यीय टीम का हिस्सा बन गए हैं। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके साथ ही उनके परिजनों को बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: अल्मोड़ा के गोकुल बने सेना में सब लेफ्टिनेंट, बचपन में ही हो गया था पिता का निधन
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में लोकगायक ललित मोहन जोशी ने बताया कि बीते 17 एवं 18 नवंबर को देहरादून फुटबॉल एकेडमी (डीएफए) और इंडिया खेलों फुटबॉल संस्था द्वारा देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में टेलेंट हंट फुटबॉल ट्रायल का आयोजन किया गया था। जिसमें उत्तराखण्ड के साथ ही विभिन्न राज्यों के 415 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। बेहतरीन खेल प्रदर्शन के आधार पर सार्थक जोशी का चयन नार्थ जोन फाइनल राउंड के लिए 14 सदस्यीय टीम में हो गया है। जो अपनी टीम के साथ आगामी 16 दिसंबर को गुड़गांव के फास्ट फुटबॉल क्लब में अपना दमखम दिखाएंगे। बता दें कि सार्थक वर्तमान में मारिया कान्वेंट स्कूल काशीपुर में 12वीं कक्षा के छात्र हैं। बेटे की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके पिता ललित काफी खुश हैं और उन्होंने सार्थक के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
यह भी पढ़िए: लोकगायक फौजी ललित मोहन जोशी का बेहद खूबसूरत गीत पल्टन ड्यूटी हुआ रिलीज