Kathgodam Delhi Vande Bharat Express: सही किया जा चुका है रेलवे ट्रैक, अब जल्द शुरू होगा काठगोदाम से भी वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन….
Kathgodam Delhi Vande Bharat Express
उत्तराखंड में वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में कुमाऊं मण्डल के लोगो का काठगोदाम से दिल्ली तक का सफर आसान बनाने की तैयारी चल रही है। रेलवे की तरफ से उत्तराखंड के कुमाऊं मण्डल को एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक कुमाऊं मण्डल को वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा जल्द मिल सकता है। इसके साथ ही कुमाऊं मण्डल में प्रवेश कर रहे पर्यटकों के लिए भी ये किसी सौगात से कम नही है। वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगीं, यात्रा में लगने वाले समय की बचत होगी। लोग काठगोदाम से दिल्ली का सफर चंद घंटों में तय कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कुमाऊं मंडल के इन क्षेत्रों के लिए रोडवेज चलाएगा शटल सेवा देखिए पूरी सूची
आपको बता दें कि भारी बारिश और भूस्खलन के चलते काठगोदाम से शंटिंग लाइन में परेशानी आने पर डीआरएम रेखा यादव ने कहा कि रेलवे लाइन को सुरक्षित करने के लिए चेक डैम बनाए जा रहे हैं। भूस्खलन की वजह से रेलवे ट्रैक को जो नुकसान पहुंचा है, उसको ठीक किया जा चुका है। डीआरएम रेखा यादव ने कहा वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रबंधन इज्जतनगर मण्डल से हो सकता है तो वही इसकी शुरूआत काठगोदाम रेलवे स्टेशन से की जा सकती है। कुमाऊं मण्डल में वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के लिए इज्जतनगर मण्डल ने भारतीय रेलवे को प्रस्ताव भेजा है। काठगोदाम कुमाऊं का द्वार है और कुमाऊं मण्डल में सालभर पर्यटक आते रहते है। जिसे देखते हुए कुमाऊं के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन काफी अहम मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें- Kainchi Dham Kemu Bus: नैनीताल से कैंची धाम के लिए शुरू हुई केमू बस सेवा…