Pankaj Kanyal army saheed: घर पहुंचे जवान के पार्थिव शरीर से लिपटकर बिलख पड़ी शहीद की मां और पत्नी छः माह के मासूम बेटे के सिर से उठा पिता का साया….
Pankaj Kanyal army saheed
जम्मू-कश्मीर से समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां भारतीय सेना का एक जवान ड्यूटी के दौरान हुए हादसे में शहीद हो गया। शहीद जवान का नाम पंकज सिंह कन्याल बताया गया है। वे मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले थे तथा भारतीय सेना की 432 इंडिपेंडेंट इंजीनियर स्कॉर्डन में कार्यरत थे। उनकी शहादत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। मंगलवार को जैसे ही उनका पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा तो परिजनों का रूदन क्रंदन सुनकर वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गई। इस दौरान मृतक जवान की मां और पत्नी पार्थिव शरीर से लिपटकर बिलख पड़ी। परिजनों के अंतिम दर्शनों के बाद शहीद जवान का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ मुवानी स्थित रामगंगा घाट पर किया गया जहां पंकज के बड़े भाई मोहित कन्याल और चचेरे भाई पूरन कन्याल ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड पहुंचे जम्मू में शहीद हुए दोनों जवानों के पार्थिव शरीर, आज होगा अंतिम संस्कार
Pankaj Kanyal Pithoragarh Uttarakhand
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के विण क्षेत्र के पवन विहार कालोनी निवासी पंकज कन्याल पुत्र श्याम सिंह भारतीय सेना की 432 इंडिपेंडेंट इंजीनियर स्कॉर्डन में कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर में थी। बताया गया है कि ड्यूटी के दौरान एक टॉवर से गिरने से वह शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। शहीद पंकज अपने पीछे माता-पिता और पत्नी के साथ ही छः माह के मासूम बेटे को रोते बिलखते छोड़ गए हैं। दो वर्ष पूर्व ही उनकी शादी हुई थी। बता दें कि अंतिम संस्कार से पूर्व जहां सेना की जीआर की टुकड़ी ने जवान को अंतिम सलामी दी वहीं क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा, डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल ने भी पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद जवान को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह भी पढ़ें- दुःखद: जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में चंदन भी शहीद, डेढ़ वर्ष पूर्व हुआ था विवाह……